Noida : सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय में नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन संजीव मित्तल ने सीईओ, एसीईओ और सभी ओएसडी के साथ बैठक की है। बैठक में उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी से प्राधिकरण की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा हुआ है। लेकिन अपना मनोबल गिराने की जरूरत नहीं है।
पूरी टीम इमानदारी से बेहतर काम कर रही है
संजीव मित्तल ने कहा कि वर्तमान टीम पूरी इमानदारी से बेहतर काम कर रही है। प्राधिकरण की छवि सुधारने के लिए और इमानदारी से काम करें। आने वाले दिनों में होने वाली बोर्ड बैठक के एजेंडों को लेकर भी चेयरमैन ने अधिकारियों के साथ चर्चा की है।
संपत्ति के आवंटन रेट पर हुई चर्चा
उन्होंने कहा कि ये चार्ज मुनाफे के लिए न लेकर सिर्फ व्यवस्था को बनाए रखने के लिए लिया जाना चाहिए। औद्योगिक संपत्ति के रेट कम होने और व्यावसायिक संपत्ति के आवंटन रेट अधिक होने पर भी उन्होंने इसमें बदलाव करने के निर्देश दिए। शहर में चल रही बड़ी परियोजनाओं को भी समय से पूरा करने के निर्देश दिए। शहर में जमीन की स्थिति और किसानों की मांगों के बारे में भी उन्होंने पूरी जानकारी ली।