बोर्ड एग्जाम देने जा रहे बच्चे आफत में फंसे, पीआरवी राजदूत बनकर पहुंची और सेंटर तक पहुंचाया

धन्यवाद नोएडा पुलिस : बोर्ड एग्जाम देने जा रहे बच्चे आफत में फंसे, पीआरवी राजदूत बनकर पहुंची और सेंटर तक पहुंचाया

बोर्ड एग्जाम देने जा रहे बच्चे आफत में फंसे, पीआरवी राजदूत बनकर पहुंची और सेंटर तक पहुंचाया

Tricity Today | धन्यवाद नोएडा पुलिस

Noida News : यूपी बोर्ड एग्जाम चल रहे हैं। ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 6 बच्चे ऑटो में बैठकर पेपर देने के लिए जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ऑटो खराब हो गया। बच्चे काफी लेट हो गए और रोने लगे। जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस की आपातकालीन सेवा देने वाली डायल 112 को कॉल किया गया। सूचना मिलने के बाद डायल 112 टीम मौके पर पहुंची और बच्चों को एग्जाम सेंटर तक पहुंचाया।

पुलिस ने कहा- यह हमारा कर्तव्य है
इस दौरान यूपी बोर्ड एग्जाम देने जा रहे बच्चों ने पुलिस का धन्यवाद दिया है। बच्चों ने कहा कि अगर आप सही समय पर नहीं आते तो शायद आज हमारा पेपर छूट जाता। बच्चों के हाथ जोड़कर पुलिस कर्मियों को धन्यवाद दिया है। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने बच्चों से कहा कि यह कोई बड़ी बात नहीं है, आपकी सेवा करना हमारा परम कर्तव्य है। 

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इसका एक वीडियो भी काफी तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि 5 लड़कियां और 1 लड़के यूपी पुलिस की डायल 112 वैन बैठे हुए हैं और एग्जाम देने के लिए जा रहे हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.