शहर वासियों को मिल सकती है बिजली कटौती से निजात, मार्च से शुरू होंगे नए बिजलीघर

गौतमबुद्ध नगर : शहर वासियों को मिल सकती है बिजली कटौती से निजात, मार्च से शुरू होंगे नए बिजलीघर

शहर वासियों को मिल सकती है बिजली कटौती से निजात, मार्च से शुरू होंगे नए बिजलीघर

Google Image | मार्च से शुरू होंगे नए बिजलीघर

Noida : इस बार गर्मियों में गौतमबुद्ध नगर वासियों को बिजली कटौती का सामना नहीं करना पड़ेगा। जिले में लंबे समय से बन रहे 400 केवी के एक और 132 केवी के तीन उप केंद्रो की अगले साल मार्च तक चालू होने की उम्मीद है। पिछले वर्ष गर्मियों के दौरान शहर की बिजली खपत 1400 किलोवाट तक जा पहुंची थी। जिसके बाद ट्रिपिंग और लो वोल्टेज जैसी समस्याएं उत्पन्न होने लगी थी। वर्तमान में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के पास सेक्टर-148 और पाली में दो 400 केवी के उप केंद्र हैं। आगे इनसे चार 200 केवी के उप केंद्र जुड़े हुए हैं। 

शहर की बढ़ती विद्युत खपत को देखते हुए विद्युत निगम सेक्टर-123 में ढाई सौ करोड़ की लागत से एक नए 400 केवी के उप केंद्र का निर्माण कर रहा है। इस उपकेंद्र का लगभग काम पूरा हो चुका है। इसकी शुरुआत होने के बाद यह सेक्टर-66, 62 और सेक्टर 115 में स्थित 132 केवी के उप केंद्र को बिजली आपूर्ति करेगा।

इसके अलावा विद्युत निगम सेक्टर सेक्टर 63, 67 और 115 में तीन 132 केवी के उप केंद्रों का निर्माण कर रहा है इन तीनों उप केंद्रों की कुल लागत 200 करोड़ रुपए है। इन तीनों केंद्रों से सात- सात फीडर पे विद्युत आपूर्ति की जाएगी। निगम के अधिकारियों के अनुसार उप केंद्र के निर्माण के साथ वीडियो से जोड़ने का काम भी पूरा कर लिया गया है। 

इन सेक्टरों में होगी नए बिजली घरों से आपूर्ति
सेक्टर 62,63,66,67 और 115 क्षेत्र के करीब 1.25 लाख औद्योगिक व घरेलू उपभोक्ताओं को बेहतर आपूर्ति मिलेगी। 33 केवी के 21 फीडर इन नए बिजली घरों से जोड़े जाएंगे साथ ही 132 केवी के उप केंद्रों के शुरू होने के बाद सेक्टर-66, 62 और 115 में पहले से मौजूद केंद्रों पर लोड कम होगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.