शहर ने कायम किया नया रिकॉर्ड, 5 वर्षों में 6 गुना ज्यादा निवेश आया, पढ़िए ख़ास रिपोर्ट

नोएडा स्थापना दिवस विशेष : शहर ने कायम किया नया रिकॉर्ड, 5 वर्षों में 6 गुना ज्यादा निवेश आया, पढ़िए ख़ास रिपोर्ट

शहर ने कायम किया नया रिकॉर्ड, 5 वर्षों में 6 गुना ज्यादा निवेश आया, पढ़िए ख़ास रिपोर्ट

Tricity Today | नोएडा गेट

Noida News : नोएडा को उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी और 'शो विंडो' कहा जाता है।  यह बात नोएडा शहर ने साबित करके दिखाई है। अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान नोएडा में नामचीन अंतरराष्ट्रीय कंपनियां आई हैं। जिनकी बदौलत यह शहर देश और दुनिया के चुनिंदा निवेश केंद्रों में शुमार हो गया है। नोएडा प्राधिकरण के स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत से ठीक पहले मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु महेश्वरी ने पिछले 5 वर्षों में यहां हुए निवेश की जानकारी साझा की है। जिसके मुताबिक 5 वर्षों में 6 गुना निवेश ज्यादा हुआ है। पिछले वित्त वर्ष के दौरान 6,745 करोड़ का निवेश नोएडा में हुआ, जो एक रिकॉर्ड है।

पांच में छह गुना ज्यादा निवेश आया
सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा, "नोएडा, उत्तर प्रदेश में निवेश का सबसे बड़ा केन्द्र बन गया है। बड़ी संख्या में राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने नोएडा में निवेश किया है। जिसकी बदौलत यहां लाखों की संख्या में युवाओं को रोजगार मिल रहे हैं। कोरोना संक्रमण के चलते पिछले दो वर्षों से नोएडा प्राधिकरण का स्थापना दिवस समारोह आयोजित नहीं किया गया। इस बार प्राधिकरण स्थापना दिवस धूमधाम से मना रहा है। शनिवार से कार्यक्रम शुरू हुए हैं, जो सोमवार तक जारी रहेंगे। मुख्य कार्यक्रम 17 अप्रैल को को होगा। बतौर मुख्य अतिथि औद्योगिक विकास मंत्री शामिल होंगे। मंत्री नंदगोपाल नंदी 100 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।

पांच वर्षों में 876 औद्योगिक भूखंडों का आवंटन
सीईओ ने बताया कि पिछले पांच वर्षों के दौरान नोएडा में 876 औद्योगिक भूखंडों का आवंटन किया गया है। जिनमें 20.90 लाख वर्ग मीटर जमीन आवंटित की गई है। वर्ष 2021-22 में 24 भूखंडों का आवंटन हुआ है, लेकिन यह बड़े भूखंड हैं। इन्हीं भूखंडों पर लग रहे उद्योगों में 6,745 करोड़ का निवेश इस साल नोएडा में हुआ है। यह एक रिकॉर्ड है। इन उद्योगों में 52,538 लोगों को रोजगार मिलेगा। सबसे अधिक 537 भूखंड वर्ष 2018-19 में आवंटित किए गए। इनसे 3,630 करोड़ का निवेश आया। वर्ष 2019-20 में आईटी, आईटीएस, इंडस्ट्रियल और इंस्टीट्यूशल श्रेणी में कोई भूखंड आवंटित नहीं किया गया। इस कारण निवेश शून्य रहा था।

 इन नामचीन कंपनियों ने किया निवेश
  • सैमसंग
  • पेटीएम
  • टीसीएस
  • माइक्रोसॉफ्ट
  • अडानी ग्रुप
  • कैंट आरओ
  • एमएक्यू इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
  • मदरसन
  • स्टेवे इलेक्ट्रॉनिक्स
  • डिक्सन टेक्नोलॉजी
  • वीवोटेक्स प्रोजेक्ट
  • रोटो पंप्स लिमिटेड
  • अग्रवाल एसोसिएट्स
  • नेप्च्यून सिस्टम
  • एडवर्ब टेक्नालॉजी
  • सुरभि ग्रुप
  • आइकिया सॉल्युशन
  • यूफ्लेक्स
  • माइक्रोसॉफ्ट का देश में सबसे बड़ा केंद्र
दुनिया की जानीमानी आईटी कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट देश का सबसे बड़ा निवेश नोएडा में कर रही है। यहां 60 हजार वर्गमीटर जमीन ली है। कम्पनी शहर में एक हजार करोड़ रुपये का निवेश कर रही है। डाटा प्रोसेसिंग के सेक्टर में अडानी ग्रुप ने 2,500 करोड़ रुपए का निवेश करने के लिए 39,146 वर्गमीटर जमीन ली है। प्रॉपर्टी कारोबार में आईएनजीके कंपनी 5,500 करोड़ का निवेश करेगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.