छात्रों ने ली जागरूकता फैलाने की शपथ, री-साइकल उत्पाद की गई प्रदर्शनी

आईएमएस नोएडा में 'स्वच्छता ही सेवा' कार्यक्रम का आयोजन : छात्रों ने ली जागरूकता फैलाने की शपथ, री-साइकल उत्पाद की गई प्रदर्शनी

छात्रों ने ली जागरूकता फैलाने की शपथ, री-साइकल उत्पाद की गई प्रदर्शनी

Tricity Today | छात्रों ने ली स्वच्छता और जागरूकता फैलाने की शपथ

Noida News : इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मंगलवार को कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने स्वच्छता बनाए रखने और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करने की शपथ ली। कार्यक्रम के दौरान नोएडा स्थित सदरग एवं जेडब्लूपी एनजीओ ने री-साइकल उत्पाद की प्रदर्शनी लगाई।

देश की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण स्वच्छता
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए आईएमएस नोएडा के महानिदेशक प्रो.(डॉ.) विकास धवन ने कहा कि स्वच्छता केवल हमारे स्वास्थ्य के लिए ही नहीं, बल्कि हमारे समाज और देश की प्रगति के लिए भी महत्वपूर्ण है। आईएमएस सदैव ऐसे सामाजिक अभियानों में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत की शुरुआत सबसे पहले हमें खुद से ही करनी होगी। हम सभी को अपनी छोटी-छोटी भूल को सुधार कर अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। हमें आदत डालनी होगी कि अपने द्वारा उपयोग की गई किसी भी वस्तु के अवशेष को हम खुद से कूड़ेदान में डालें, साथ ही जहां तक हो सके अपने आसपास के लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम के दौरान डॉ. धवन ने छात्रों से अपने घर, मोहल्ले, सेक्टर एवं सोसायटी को साफ एवं स्वच्छ बनाए रखने की अपील की।

आस-पास के क्षेत्रों को स्वच्छ और सुंदर बनाना लक्ष्य
सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा छबारिया ने बताया कि आज के कार्यक्रम में एनजीओ ने पुराने प्लास्टिक की बोतलों की चूड़ी, कान की बाली, मिट्टी के आभूषण, पुराने अखबार और पेपर बैग से तैयार पेन स्टैंड आदि को प्रदर्शित किया। उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति छात्रों में जागरूकता बढ़ाना और परिसर के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्रों को स्वच्छ और सुंदर बनाना है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.