सीएम योगी बोले -ई-रिक्शा चालकों का होगा वेरिफिकेशन, नोएडा-ग्रेटर के लोगों को मिलेगी राहत

BIG BREAKING : सीएम योगी बोले -ई-रिक्शा चालकों का होगा वेरिफिकेशन, नोएडा-ग्रेटर के लोगों को मिलेगी राहत

सीएम योगी बोले -ई-रिक्शा चालकों का होगा वेरिफिकेशन, नोएडा-ग्रेटर के लोगों को मिलेगी राहत

Google Image | सीएम योगी आदित्यनाथ

Noida News : यूपी में ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या बन गई है। स्थानीय महानगरों के निवासी कई बार इस समस्या को लेकर सरकार से शिकायत कर चुके हैं। जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद इसका संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि महानगरों में  ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या का रूप ले रहा है। इसके लिए स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप नियोजित समाधान का प्रयास किया जाना चाहिए। स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर कार्ययोजना बनाएं। ई-रिक्शा चालकों का वेरिफिकेशन कराया जाए। 

नोएडा -ग्रेटर में नहीं लगेगा जाम
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने आगे कहा कि प्रशासन और पुलिस इसका विशेष ध्यान रखेगी की, नाबालिग कहीं भी ई-रिक्शा न चलाएं। अगर ऐसा करता कोई पाया जाता है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाए। इसके अलावा ई-रिक्शा का रोड तय किया जाए। जिससे कि यह बेतरतीब शहरों में इधर -उधर न दौड़ सकें। ट्रैफिक को बाधित करने वाले टैक्सी स्टैंड को तुरंत बंद किया जाए। अगर वह संचालित है तो उसे रोका जाए। सीएम के फरमान से नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों को जाम से बड़ी राहत मिलेगी।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.