चालान के अलावा हाईटेक कैमरों ने कई वारदातों का किया खुलासा, तीन महीने में डेढ़ लाख...

Noida News : चालान के अलावा हाईटेक कैमरों ने कई वारदातों का किया खुलासा, तीन महीने में डेढ़ लाख...

चालान के अलावा हाईटेक कैमरों ने कई वारदातों का किया खुलासा, तीन महीने में डेढ़ लाख...

Google Image | Command Control Center,

Noida : शहर में जगह-जगह लगाए गए सीसीटीवी कैमरे सिर्फ वाहनों के चालान में ही नहीं बल्कि वारदातों का खुलासा करने में भी बड़ी भूमिका अदा कर रहे हैं। मई से सितंबर तक 189 आपराधिक मामलों का खुलासे में सीसीटीवी सर्विलांस की भूमिका रही। इनमें 104 मामले में सितंबर के और मई से अगस्त तक के 85 मामले में शामिल हैं।

25 मई 2022 को हुआ उद्घाटन
25 मई 2022 से शहर में इंटीग्रेटिड सिक्योरिटी ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईएसटीएमएस) की शुरुआत की गई थी। इसके तहत अलग-अलग करीब 80 स्थानों पर 1065 मल्टीडाइमेंशनल कैमरे लगाए गए थे। इस सिस्टम के लिए कमांड कंट्रोल सेंटर सेक्टर-94 में बनाया हुआ है। इस सिस्टम को 69 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया। अब कैमरों के जरिए यातायात नियम तोड़ने वालों पर शिकंजा तो कसा ही जा रहा है, साथ ही आपराधिक वारदातें करने वाले भी पकड़ में आ रहे हैं।

इन घटनाओं का हुआ खुलासा
सितंबर 2022 में ही सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम के जरिए 104 मामलों का खुलासा हो चुका है। इन मामलों में लूट के 26 मामलों के अलावा, चोरी के 29, हत्या का 1, सड़क हादसे के 26, गुमशुदा आदमी और वाहन के 22 मामले शामिल हैं। कैमरों के जरिए ट्रैफिक की लाइव मॉनीटीरिंग की जा रही है। लाइव मॉनीटीरिंग के जरिए आसानी से संबंधित वाहनों की फोटो कैप्चर हो जाती है। हाईरेज्यूलेशन कैमरों की मदद से नंबर प्लेट और इक्जेट लोकेशन व समय तक बताना आसान है। यह फुटेज साक्ष्य के तौर पर प्रस्तुत किए जा सकते है।

तीन महीने में डेढ़ लाख वाहनों के चालान
इस सिस्टम को शुरू हुए तीन महीने का समय हो चुका है। इसके जरिए अब तक करीब डेढ़ लाख वाहनों के चालान किए जा चुके हैं। मई महीने में 14313, जून में 28379, जुलाई में 33448, अगस्त में 23772 और सितंबर में 34797 वाहनों के चालान कैमरों के जरिए हुए हैं।

इस तरह के कैमरे लगाए गए हैं
  1. एडेप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम-ये सिस्टम 40 जगह लगाए गए हैं। इनके जरिए ट्रैफिक लाइट का कंट्रोल यातायात घनत्व के अनुसार स्वत परिवर्तित होता रहेगा
  2. स्पीड डिटेक्शन सिस्टम-ये 4 स्थान पर लगाए गए हैं। इनके जरिए तेज रफ्तार से चलने वाले वाहनों के चालान किए  जाएंगे
  3. वैरिएबल मैसेज साइन बोर्डस-ये 20 स्थानों पर लगाए गए हैं। इस सिस्टम के जरिए स्क्रीन पर ट्रैफिक और मौसम से संबंधित जानकारी लगातार प्रदर्शित की जाएंगी
  4. एएनपीआर कैमरे-ये सभी 82 जगह लगाए गए हैं। इनके जरिए स्वत: वाहनों के नंबर प्लेट को पढ़कर रंग एवं वाहनों की कंपनी की सूचना सहित चालान की कार्रवाई की जाएगी
  5. आरएलवीडी कैमरे-ये 40 जगह लगाए गए हैं। इन कैमरों द्वारा लाल बत्ती नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के चालान किए जाएंगे
  6. सर्विलांस कैमरे-ये सभी 82 जगह लगाए गए हैं। इनके जरिए पुलिस विभिन्न स्थानों पर निगरानी करेगी
  7. पीए सिस्टम-चौराहे पर ट्रैफिक से संबंधित दिशा निर्देश व अन्य उदघोषणा की जाएगी। ये भी सभी 82 जगह लगाए हैं
  8. एनवॉयरमेंट सेंसर-ये 25 स्थान पर लगाए गए हैं। इनके द्वारा पर्यावरण हेतु हानिकारक उत्सर्जन एवं एक्यूआई की निगरानी की जाएगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.