Noida News : मार्च शुरू हो गया है। अगर आपको भी मार्च में बैंकिंग से जुड़ा कोई काम करना है तो जल्दी-जल्दी निपट लीजिए। इस महीने 13 दिन की बैंको की छुट्टी पड़ने वाली है। भारतीय रिजर्व बैंक हर महीने बैंको की छुट्टी (Bank Holidays) की लिस्ट जारी करता है। हर महीने की तरह आरबीआई (RBI) ने बैंको की हॉलिडे के लिस्ट जारी कर दी है। अगर इस महीने में आपको बैंक जाना है तो घर से निकलने से पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लीजिए।
मार्च में इस- इस दिन बंद रहेंगे बैंक
3 मार्च 2024- रविवार
8 मार्च 2024- महा शिवरात्रि के चलते लखनऊ, मुंबई भोपाल, भुवनेश्वर, हैदराबाद, जम्मू, कानपुर, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर, त्रिवेंद्रम, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, चंडीगढ़, देहरादून और कोच्चि में बैंक बंद रहने वाले हैं।
9 मार्च 2024- दूसरा शनिवार
10 मार्च 2024- रविवार
17 मार्च 2024- रविवार
22 मार्च 2024- बिहार दिवस की वजह से पटना में बैंकों में छुट्टी
23 मार्च 2024- चौथा शनिवार
24 मार्च 2024- रविवार
25 मार्च 2024- होली पर बैंकों में अवकाश रहेगा।
26 मार्च 2024- याओसांग डे के कारण भोपाल, इंफाल, पटना में बैंक बंद रहने वाला है।
29 मार्च 2024- गुड फ्राइडे के कारण अगरतला, गुवाहाटी, जयपुर, जम्मू, शिमला और श्रीनगर को छोड़कर पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा।
30 मार्च 2024 - आखिरी शनिवार को बैंक बंद रहेंगे।
31 मार्च 2024 - रविवार को बैंकों में छुट्टी रहेगी।
बैंको की छुट्टी से नहीं रुकेगा आपका काम
बदलते समय के साथ बैंको के कामकाज में भी काफी बदलाव आया है। बैंक बंद होने के बावजूद भी अब ग्राहक डिजिटल बैंकिंग के माध्यम से आराम से काम कर सकते है। भी नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और यूपीआई जैसी सुविधा जारी रहेगी। आप आसानी से एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते है। कैश विड्रॉल के लिए एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं।