नोएडा, लखनऊ, गाजियाबाद, कानपुर और प्रयागराज में मौतों का सिलसिला जारी, जानिए पूरे प्रदेश के हालात

COVID-19 BREAKING: नोएडा, लखनऊ, गाजियाबाद, कानपुर और प्रयागराज में मौतों का सिलसिला जारी, जानिए पूरे प्रदेश के हालात

नोएडा, लखनऊ, गाजियाबाद, कानपुर और प्रयागराज में मौतों का सिलसिला जारी, जानिए पूरे प्रदेश के हालात

Tricity Today | COVID-19 BREAKING

Coronavirus in Uttar Pradesh : कोरोना वायरस संक्रमण के कारण उत्तर प्रदेश में मौतों का सिलसिला जारी है। राजधानी लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर वाराणसी, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ और गोरखपुर में जहां बुधवार को भी बड़ी संख्या में नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं, वहीं लोगों की मौत भी हुई हैं। लखनऊ में पिछले 24 घण्टों के दौरान 21 लोगों की मौत हुई हैं।

ये हैं यूपी में सबसे ज्यादा प्रभावित जिले
उत्तर प्रदेश के स्टेट सर्विलांस ऑफिसर की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि बुधवार को पिछले 24 घंटों के दौरान लखनऊ में 5,902 नए मरीज सामने आए हैं। इसी दौरान 21 लोगों की मौत हो गई है। अब तक राजधानी में 1,565 मौत हो चुकी हैं। अभी अस्पतालों में 55,980 बीमार भर्ती हैं। प्रयागराज में 1,828 नए मरीज आए हैं और 6 लोगों की मौत हो गई हैं। अभी जिले में 16,432 लोगों का इलाज चल रहा है। कानपुर नगर का भी बुरा हाल है। बुधवार को 1,811 नए मरीज आए हैं और 15 लोगों की मौत हो गई है। अब तक कानपुर नगर में 1,003 लोगों इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। फिलहाल 13,766 सक्रिय मामले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का भी बुरा हाल है। बुधवार को 2,564 नए मरीज रिपोर्ट किए गए हैं और 12 लोगों की मौत हो गई हैं। अभी जिले में 16,470 सक्रिय केस हैं। 



एनसीआर के जिलों का भी बुरा हाल
एनसीआर के जिलों का भी कम बुरा हाल नहीं है। पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में तेजी के साथ संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। बुधवार को 1,273 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं और 4 लोगों की मौत हुई है। जिले में 6,977 लोगों का उपचार चल रहा है। गौतमबुद्ध नगर में बुधवार को एक बार फिर 536 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 4 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। अब तक नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 118 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल जिले के अस्पतालों में 4,009 रोगियों का इलाज किया जा रहा है। गाजियाबाद जिला भी आफत से अछूता नहीं है। जिले में 465 नए मरीज रिपोर्ट किए गए हैं और 8 लोगों की मौत हो गई है। यहां अब तक 117 लोग इस महामारी की चपेट में आकर मर चुके हैं। जिले के अस्पतालों में 3,976 रोगियों का इलाज किया जा रहा है। 

यूपी में आज फिर नया रिकॉर्ड बना
अगर पूरे उत्तर प्रदेश की बात करें तो बुधवार को पिछले 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड तोड़ 33,214 नए मरीज रिपोर्ट किए गए हैं। मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 10,346 हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 187 लोगों की मौत हो गई है। अभी राज्य के अस्पतालों में 2,42,265 मरीज भर्ती हैं। इनमें से बड़ी संख्या में लोग होम आइसोलेशन में भी रखे गए हैं। दूसरी ओर पिछले 24 घंटों के दौरान केवल 14,198 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौटे हैं। 

इन जिलों में महमारी से मरे लोग
बुधवार को गोरखपुर में 10 लोगों की मौत हुई हैं। मुजफ्फरनगर, सोनभद्र में 6-6 लोगों की मौत हुई हैं। झांसी, बलिया, बाराबंकी, अयोध्या, गाजीपुर, इटावा, बस्ती, ललितपुर, अमरोहा, जालौन, अमेठी, चित्रकूट में तीन-तीन लोग महामारी की चपेट में आकर मरे हैं। सहारनपुर, जौनपुर और बांदा में चार-चार लोगों की मौत हुई हैं। रायबरेली में 5 और उन्नाव में 9 लोग मरे हैं। मुरादाबाद, आगरा, देवरिया, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, बदायूं, कन्नौज और संत कबीर नगर में दो-दो लोग महामारी की चपेट में आए हैं। लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, हरदोई, बस्ती, फतेहपुर, संभल, हमीरपुर और श्रावस्ती में एक-एक व्यक्ति की मौत कोरोनावायरस के कारण हुई है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.