गौतमबुद्ध नगर में फिर लौटा कोरोना, 24 घंटे में आए 7 नए मामले, अफसर परेशान

BIG BREAKING : गौतमबुद्ध नगर में फिर लौटा कोरोना, 24 घंटे में आए 7 नए मामले, अफसर परेशान

गौतमबुद्ध नगर में फिर लौटा कोरोना, 24 घंटे में आए 7 नए मामले, अफसर परेशान

Google Image | Symbolic Image

Noida News : नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कोरोना वायरल एक बार फिर लौटने लगा है। पिछले 24 घंटे के दौरान 7 नए लोगों को कोविड-19 की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक जिले में इस दौरान कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 27 पहुंच गई है। यह जानकारी जिले के सीएमओ सुनील शर्मा ने दी है।

एक्टिव मरीजों की संख्या 27 पहुंची
सुनील शर्मा ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान गौतमबुद्ध नगर जनपद में कोरोना के 7 नए मरीज आए हैं। जिले में आरटीपीसीआर और एंटीजन टेस्ट के जरिए कोरोनावायरस की जांच की जा रही है। नोएडा के साथ पड़ोसी जिले गाजियाबाद में भी कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं।

घबराने वाली कोई बात नहीं : सीएमओ
सीएमओ ने बताया कि जिले में घबराने वाली कोई बात नहीं है। हालत स्वास्थ्य विभाग के हाथों में है। सभी सामान्य है। कुछ लोगों का इलाज अस्पताल और कुछ लोगों का इलाज घर पर चल रहा है। वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में सभी मरीजों को रखा गया है। सीएमओ का कहना है कि नियमों का पालन करने की जरूरत है। लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना चाहिए।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.