Noida/Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर में बुधवार को कोरोना वायरस से 2 लोगों की मौत हुई है। जिसमें एक 11 साल की बच्ची और एक बुजुर्ग व्यक्ति शामिल है, इन दोनों व्यक्ति की मौत कोविड-19 के कारण हुई है। इस बात की पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने की है। इसके अलावा बुधवार को पूरे जनपद में 710 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है।
एक्टिव मरीजों की संख्या 5 हजार से ज्यादा
गौतमबुद्ध नगर के जिला निगरानी अधिकारी डॉ. सुनील कुमार दोहरे ने बताया कि जनपद में बुधवार को कोरोना वायरस के 710 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा बुधवार को ही 1,323 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक होकर वापस अपने घर लौटे हैं। जनपद में इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 5,201 हैं। उन्होंने बताया कि काफी तेजी के साथ जनपद में कोरोना संक्रमण के मामले ठीक होते जा रहे हैं।
बच्ची और बुजुर्ग की मौत
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को जनपद में 2 लोगों की मौत कोविड-19 है। नोएडा के सेक्टर-30 में स्थित सुपर स्पेशलिस्ट शिशु अस्पताल में भर्ती एक 11 साल की बच्ची की कोविड-19 से मौत हुई है, जांच में पता चला है कि इस बच्ची के दिमाग में टीबी थी। दूसरे की मौत यथार्थ अस्पताल में भर्ती एक बुजुर्ग व्यक्ति की हुई है। जनपद में अभी तक कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के दौरान 5 लोगों की मौत हो चुकी है। अगर देखा जाए तो जनपद में अभी तक 473 लोग कोविड-19 से अपनी जान गवां चुके हैं।