Tricity Today | सीपी लक्ष्मी सिंह ने साइक्लोथान को दिखाई हरी झंडी
Noida : एचसीएल फाउंडेशन की ओर से रविवार सुबह पांच बजे साइक्लोथान का आयोजन किया गया। अपर मुख्य सचिव, खेल एवं युवा कल्याण नवनीत सहगल और पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने साइक्लोथान को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। साइक्लोथान में भाग लेने वाले लोगों ने साइकिल चलाकर स्वस्थ रहने का संदेश दिया।
एलिवेटेड रोड का हुआ इस्तेमाल
साइक्लोथान का आयोजन सेक्टर-18 मल्टीलेवल कार पार्किंग से शुरु होकर एलिवेटेड रोड होते हुए सेक्टर-60 होते हुए मल्टी लेवल कार पार्किंग पर समाप्त हुई। इसमें सैकड़ों की संख्या में साइकिलिस्ट ने भाग लिया। ट्रैफिक के मद्देनजर रविवार सुबह पांच बजे से दस बजे तक एलिवेटेड रोड पर डायवर्जन लागू रहा। वाहन चालकों को ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी होने वाली रूट डायवर्जन का पालन कर अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ा। 150 से अधिक ट्रैफिक पुलिसकर्मियों रहे ड्यूटी पर तैनात
एलिवेटेड रोड पर चढ़ने वाले सभी लूप को बैरिकेेड लगाकर पहले ही बंद किया गया था। यातायात सुरक्षा के मद्देनजर 150 से अधिक ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई थी। साइक्लोथान में प्रथम तीन विजेताओं को पुरस्कार और नकद राशि देकर सम्मानित किया गया।