माकपा कार्यकर्ताओं ने जताया शोक, प्रशासन से की मदद की अपील

नोएडा में तीन बच्चियों की जलकर मौत : माकपा कार्यकर्ताओं ने जताया शोक, प्रशासन से की मदद की अपील

माकपा कार्यकर्ताओं ने जताया शोक, प्रशासन से की मदद की अपील

Tricity Today | मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने की मुलाकात

Noida News : सेक्टर- 8 नोएडा निवासी दौलत राम के घर पर आग लगने की घटना से उनकी 10 वर्षीय आस्था, 7 वर्षीय नैना, 5 वर्षीय आराध्या, बेटी की आग में बुरी तरह झुलसने के कारण दर्दनाक मौत हो गई, तथा बच्चियों को बचाने में दौलत राम भी बुरी तरह घायल हो गए।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने की मुलाकात
घटना में पीड़ित परिवार से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी गौतम बुद्ध नगर जिला प्रभारी गंगेश्वर दत्त शर्मा के नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल मिला पार्टी नेता भारत डेंजर, रमाकांत सिंह, गणेश, जनवादी महिला समिति की नेता चंदा बेगम, गुड़िया देवी, रेखा चौहान आदि ने मुलाकात कर मृतक बच्चों के परिजनों के साथ शोक संवेदना व्यक्त किया।

दुख की घड़ी में खड़े रहेंगे साथ
उन्होंने बोला कि इस दुख की घड़ी में हम सब आपके साथ है, साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार की यथासंभव मदद करने की अपील किया।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.