Tricity Today | Symbolic
Noida Desk : देश में लग्जरी आवासीय परियोजनाओं की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है, जबकि किफायती घरों की मांग में गिरावट आई है। एनारॉक द्वारा जारी नवीनतम रिपोर्ट से पता चलता है कि 2024 की पहली तिमाही में टॉप 7 शहरों में बेचे गए लगभग 1.30 लाख घरों में से 1.5 करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाले लक्जरी घरों की हिस्सेदारी 21% या करीब 27,070 इकाइयां थी। यह आंकड़ा पांच साल पहले की स्थिति से बिलकुल उलट है। 2019 की पहली तिमाही में किफायती घरों की डिमांड सर्वाधिक 37% थी, जबकि लक्जरी घरों की हिस्सेदारी महज 4% थी। नोएडा-एनसीआर में तो 2024 की पहली तिमाही में बिके 15,645 घरों में से 39% या 6,060 इकाइयां लक्जरी थीं।