स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर, फोनरवा के साथ मिलकर चलाएगी विशेष अभियान

नोएडा में डेंगू और मलेरिया का कहर : स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर, फोनरवा के साथ मिलकर चलाएगी विशेष अभियान

स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर, फोनरवा के साथ मिलकर चलाएगी विशेष अभियान

Tricity Today | बैठक

Noida News : नोएडा में डेंगू और मलेरिया के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस समस्या से निपटने के लिए जिला मलेरिया अधिकारी (DMO) श्रुति वर्मा और डॉक्टर भोजराज ने फोनरवा कार्यालय में एक बैठक की। इस बैठक में फोनरवा और आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

दवाओं का किया जा रहा छिड़काव
डीएमओ श्रुति वर्मा ने बताया कि इस साल मलेरिया के मामले पिछले साल से दोगुने हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग अब इस स्थिति को काबू में करने की कोशिश कर रहा है। जहां डेंगू के मरीज मिल रहे हैं, वहां टीमें भेजी जा रही हैं। फॉगिंग और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव 
किया जा रहा है।

डीएमओ ने बताए उपाय
श्रुति वर्मा ने बताया कि डेंगू एडीस नाम के मच्छर से फैलता है, जो दिन में काटता है। इससे बचने के लिए पूरा शरीर ढंकने वाले कपड़े पहनने चाहिए। मलेरिया एनाफिलीज मच्छर से होता है, जो रुके हुए साफ पानी में पनपता है। बचाव के लिए कूलर, पानी की टंकी, पक्षियों के पानी के बर्तन, फ्रिज की ट्रे, फूलदान आदि को हर हफ्ते खाली करके धूप में सुखाना चाहिए। रुके हुए पानी में मिट्टी का तेल या जला हुआ तेल की 1-2 बूंदें डालनी चाहिए। सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करना चाहिए और बुखार आने पर तुरंत जांच कराना चाहिए।

एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक विशेष अभियान
उन्होंने बताया कि  1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एक विशेष अभियान चलेगा। इसमें आशा कार्यकर्ता हर घर जाकर लोगों को इन बीमारियों से बचाव के बारे में बताएंगी। वे डेंगू, फाइलेरिया, मलेरिया, दिमागी बुखार, टीबी और कुष्ठ रोग के लक्षण वाले मरीजों की सूची बनाएंगी।

सीईओ से की मांग
फोनरवा के महासचिव केके जैन ने बताया कि उन्होंने नोएडा प्राधिकरण के सीईओ से मिलकर फॉगिंग और कीटनाशक दवाओं के छिड़काव के लिए कहा था। सीईओ ने आश्वासन दिया है कि डेंगू रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.