Noida News : नोएडा डायबिटिक फोरम के अध्यक्ष डॉ. जीसी वैष्णव ने कहा कि जीवन में तनाव से मधुमेह की बीमारी तेजी से लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रही है। इस बीमारी से बचने के लिए लाइफ स्टाइल में बदलाव लाना होगा।
कैंप में डॉक्टरों ने जांची 271 लोगों की सेहत
नोएडा डायबिटिक फोरम की ओर से सेक्टर-20 के हनुमान मंदिर परिसर में निशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। इसमें 271 लोगों के सेहत की जांच की गई। कैंप में आए लोगों परामर्श देने के साथ ही जागरूक किया गया। शिविर में आए लोगों ने ब्लड शुगर, ईसीजी, लंग्स टेस्ट, आंख-कान-गला, बॉडी मास इंडेक्स, इको और फैटी लीवर की जांच कराई।
बदलते लाइफ स्टाइल का परिणाम है डायबिटीज
फोरम के अध्यक्ष डॉ. जीसी वैष्णव ने कहा कि डायबिटीज एक लाइफ स्टाइल डिजीज है। बीते वर्षों में हमारी लाइफ स्टाइल में बहुत बदलाव आया है। पहले लोग पैदल चलते थे। अब कारों से चलने लगे हैं। खाने का मैन्यू भी बदल गया है। जीवन में तनाव बढ़ रहा है।इस कारण लोग तेजी से इस बीमारी का शिकार हो रहे हैं। सर्दी का मौसम डायबिटीज मरीजों के लिए परेशानी का सबब है। लोग ज्यादा कैलोरी वाला खाना खाते हैं। कोहरा या प्रदूषण होने के कारण लोग बाहर सैर पर कम निकलते हैं। डॉ. वैष्णव ने बताया कि डायबिटीज बीमारी को दवा के साथ-साथ अपने लाइफ स्टाइल में बदलाव कर काबू पाया जा सकता है।