मां-बेटी को डिजिटल अरेस्ट में रखा, टॉर्चर करके ठगे साढ़े 36 लाख रुपये

नोएडा में साइबर क्राइम का आतंक : मां-बेटी को डिजिटल अरेस्ट में रखा, टॉर्चर करके ठगे साढ़े 36 लाख रुपये

मां-बेटी को डिजिटल अरेस्ट में रखा, टॉर्चर करके ठगे साढ़े 36 लाख रुपये

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

Noida News : नोएडा में एक अनोखा साइबर अपराध हुआ है। यहां एक मां-बेटी को डिजिटल अरेस्ट कर धमकी देकर उनसे 36 लाख 58 हजार रुपये ठग लिए गए। पीड़िता तरुणा गाबा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। तरुणा और उनकी मां शशि गाबा के बैंक खाते का इस्तेमाल कर अपराधियों ने उन्हें फंसाने की कोशिश की। पिछले माह तरुणा के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने खुद को ट्राई अधिकारी बताते हुए कहा कि उनके आधार कार्ड का इस्तेमाल मानव अंग तस्करी और धनशोधन में हुआ था। इसके बाद अपराधियों ने उन्हें ऑनलाइन पूछताछ के लिए मजबूर किया।

फोन पर भेजा फर्जी गिरफ्तारी वारंट
जानकारी के अनुसार नोएडा के सेक्टर-77 में अपनी मां के साथ रहने वाली तरुणा गाबा के पिता की मौत हो चुकी है। हाल ही में तरुणा ने एमबीए किया है और नौकरी के लिए कई जगह आवेदन किए। तरुणा ने पुलिस को बताया कि अपराधियों ने उन्हें स्काइप कॉल के जरिये कतिथ मुंबई पुलिस के अधिकारियों से जोड़ा और फिर फर्जी गिरफ्तारी वारंट भी भेज दिया। इससे बचने के लिए दोनों से पैसे ट्रांसफर करने को कहा गया। ठगों ने आश्वासन दिया कि जांच के बाद सारी रकम वापस कर दी जाएगी। यह पूरी घटना 27 से 30 नवंबर के बीच हुई। इस दौरान तरुणा और उनकी मां शशि गाबा डर के चलते किसी से मदद नहीं मांग पाईं। ठगों ने उन्हें लगातार धमकाया और डिजिटल अरेस्ट की धमकी दी। जिससे वे डर गईं और पैसे ट्रांसफर कर दिए।

36 लाख 58 हजार रुपये ठगे
साइबर अपराधियों ने मां-बेटी से बैंक खाते में जमा धन को दूसरे खातों में ट्रांसफर करने को कहा। इसके बाद उन्होंने इनसे 36 लाख 58 हजार रुपये लेकर दो बार में पैसे ट्रांसफर करवा लिए। इस दौरान ठगों ने पीड़िता के घर की सारी जानकारी भी इकट्ठा की। उन्होंने घर की जानकारी का इस्तेमाल कर और भी रुपये देने के लिए दबाव डाला। ठगों ने एफडी तुड़वाने और घर गिरवी रखने का भी दबाव बनाया, लेकिन पीड़ितों ने इनकार कर दिया। फिर भी वह लगातार पैसे भेजने का दबाव बनाते रहे।

चार दिनों तक मां-बेटी को डराया
चार दिनों तक डिजिटल अरेस्ट करने के बाद, ठगों ने पीड़िता से संपर्क तोड़ लिया। इस घटना के बाद शशि गाबा और उनकी बेटी ने आखिरकार पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ठगे गए लगभग दो लाख रुपये फ्रीज करा दिए हैं। साइबर अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस अब उनकी तलाश कर रही है। पुलिस ने लोगों से इस तरह के ठगों से सावधान रहने की अपील की है।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.