दिल्ली में किसानों के प्रदर्शन के चलते गौतमबुद्धनगर पुलिस ने जारी किए यातायात दिशा-निर्देश
Greater Noida News : अपनी विभिन्न मांगों को लेकर करीब एक लाख किसान सोमवार को यानी 2 दिसंबर को दिल्ली कूच करेंगे। इसे बड़े आंदोलन को लेकर नोएडा पुलिस और दिल्ली पुलिस ने कमर कस ली है। नोएडा पुलिस ने रविवार देर शाम डायवर्जन लागू किया है। इस दौरान दिल्ली पुलिस एवं गौतम बुद्ध नगर पुलिस गौतम बुद्ध नगर से दिल्ली से लगने वाली सभी सीमाओं पर बैरियर लगाकर सघन चेकिंग करेगी। गौतम बुद्ध नगर से दिल्ली सीमा से लगने वाले मार्गों पर यातायात का दबाव बढ़ने की स्थिति में आवश्यकतानुसार यातायात को डायवर्ट किया जाएगा।
मेट्रो का करें उपयोग
नोएडा पुलिस द्वारा जारी डायवर्जन एडवाइजरी में बताया है कि गौतमबुद्ध नगर से दिल्ली आने-जाने वाले आम जनता कृपया यातायात असुविधा से बचने के लिए यथासंभव मेट्रो का प्रयोग करें। यमुना एक्सप्रेसवे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होते हुए दिल्ली जाने वाले मार्ग पर और सिरसा से परीचौक होते हुए सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का आगमन प्रतिबंधित रहेगा। यातायात असुविधा से बचने के लिए वाहन चालक अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकते हैं।
जानिए ट्रैफिक प्लान
चिल्ला बॉर्डर से ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर 14ए फ्लाईओवर, गोलचक्कर चौक सेक्टर 15, संदीप पेपर मिल चौक, झुंडपुरा चौक होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं। डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन फिल्म सिटी फ्लाईओवर से सेक्टर 18 होते हुए एलिवेटेड का उपयोग करते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं। कालिंदी बॉर्डर दिल्ली से आने वाले वाहन महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 37 होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं। डायवर्जन के दौरान आपातकालीन वाहनों को सुरक्षित गंतव्यों पर भेजा जाएगा।
ग्रेटर नोएडा से ऐसे पहुंचे दिल्ली
ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन चरखा गोल चक्कर से कालिंदी कुंज होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं। ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन हाजीपुर अंडरपास से कालिंदी कुंज होते हुए और सेक्टर 51 से सेक्टर 60 से मॉडल टाउन होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं। यमुना एक्सप्रेसवे का उपयोग करते हुए दिल्ली जाने वाला यातायात जेवर टोल से खुर्जा की ओर उतरकर जहांगीरपुर होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकेगा।सिरसा, परीचौक होते हुए पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से दिल्ली जाने वाला यातायात सिरसा में नहीं उतरेगा, बल्कि दादरी, डासना होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकेगा।
हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क
यातायात असुविधा की स्थिति में, आप यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं। असुविधा से बचने के लिए कृपया वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।