Noida News: गौतमबुद्ध नगर जिले में ओवर रेट बीयर बेचने के मामले पर जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने 12 दुकानों और चार एक्साइज इंस्पेक्टर को नोटिस भेजे हैं। बीयर की दुकानों के ठेकेदार और एक्साइज इंस्पेक्टर 3 दिन में जवाब देंगे। इसके बाद इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि जिले की दुकानों पर ओवररेट बीयर की बिक्री से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस पर गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने संज्ञान लिया है और यह कार्रवाई की है।
गौतमबुद्ध नगर के अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ने बताया कि 11 मार्च को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें बीयर की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत है। इस पर डीएम सुहास एलवाई ने संज्ञान लिया है। डीएम के आदेश पर 12 बीयर की दुकानों के अनुज्ञापियों को नोटिस दिया गया है। इनसे ऐसा करने की वजह पूछी है। ये बीयर की दुकानें जिन क्षेत्रों में हैं, वहां के 4 एक्साइज इंस्पेक्टर को भी नोटिस भेजे गए हैं। उनसे भी जवाब मांगा गया है। दोनों ओर से जवाब आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।