Tricity Today | नोएडा के इन 12 रूटों पर चलेंगी डबल डेकर बसें
Noida News : नोएडा से अच्छी खबर सामने आ रही है। अब जल्द ही डबल डेकर बसें गौतमबुद्ध नगर के 12 रूटों पर भी चलेंगी। ऐसे में लोगों को रोजगार मिलेगा और यात्रियों को लाभ भी होगा। उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने इसको लेकर योजना तैयार कर सूची जारी की है।
12 रूटों पर है डबल डेकर बस चलना प्रस्तावित
प्रदेश के प्रमुख सचिव की ओर से जारी योजना के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर के 12 रूटों पर डबल डेकर बस चलना प्रस्तावित है। इसमें नोएडा और ग्रेनो से गुजरने वाले रूट शामिल हैं। दादरी निवासी समाजसेवी डॉ. आनंद आर्य भी विभिन्न समय पर रूटों पर बस संचालित करने की मांग करते रहे हैं।
इन रूटों पर चलेंगी बसें
नोएडा-घंघोला नहर-कनारसी-रबूपुरा
नोएडा-परी चौक-रबूपुरा झाझर-रन्हेरा
नोएडा-जेवर कट-जहांगीरपुर-लोदाना
नोएडा-परी चौक-नहर बिलासपुर दनकौर-झाझर
नोएडा-परी चौक-रबूपुरा-जेवर हामिदपुर-झुप्पा
नोएडा-परी चौक-रबूपुरा-तिरथली-करौली-गोविंदगढ़
नोएडा-खेड़ा मोड़-तकीपुर-अनवरपुर सुहेदी
नोएडा-सूरजपुर-दादरी महावड़
नोएडा-सूरजपुर-दादरी-कलौंदा
नोएडा-देहरा झाल
नोएडा-सूरजपुर-लुहारली कट
नोएडा-छायंसा
यात्रियों और बेरोजगार को मिलेगा फायदा
डबल डेकर बस चलाने को लेकर अभी आधिकारिक रूप से कोई सूचना नहीं मिली है। लेकिन शासन अच्छी परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने की योजना बना रहे है। जिससे यात्रियों को फायदा मिलेगा और बेरोजगार को रोजगार मिलेगा।