डॉ महेश शर्मा शनिवार को कोरोना वायरस का टीका लगवाएंगे, पेश करेंगे मिसाल, पीएम मोदी का आभार जताया

Noida: डॉ महेश शर्मा शनिवार को कोरोना वायरस का टीका लगवाएंगे, पेश करेंगे मिसाल, पीएम मोदी का आभार जताया

डॉ महेश शर्मा शनिवार को कोरोना वायरस का टीका लगवाएंगे, पेश करेंगे मिसाल, पीएम मोदी का आभार जताया

Google Image | डॉ. महेश शर्मा

गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा 16 जनवरी को जिले में शुरू होने वाले कोरोना वैक्सीनेशन का हिस्सा बनेंगे। नोएडा में शनिवार से स्वास्थ्य कर्मियों का कोरोना वायरस टीकाकरण शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि एक डॉक्टर होने के नाते वह एक स्वास्थ्य कर्मी हैं और वह भी पहले दिन टीकाकरण का हिस्सा बनेंगे। वह शनिवार की सुबह 11.00 बजे कोराना वायरस का टीका लगवाएंगे। 
सांसद डॉ महेश शर्मा ने ट्वीटर पर खुद इसकी जानकारी दी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद कहा। प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए उन्होंने लिखा है कि, “माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में देश में कल से कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है। प्रधानमंत्री जी ने सही समय पर सही फैसले लेकर देश को एक भीषण त्रासदी से बचा लिया और आज हमारे देश में निर्मित वैक्सीन की विदेशों तक में मांग है।“ 

साथ ही उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि वह कोरोना वैक्सीन लगावाएं। सांसद ने सभी नागरिकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि कोरोना की वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। इस बारे में उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, “कोरोना के खिलाफ इस निर्णायक लड़ाई में हमें कोरोना वैक्सीनेशन में पीछे नहीं रहना है।

 सरकार ने फैसला किया है कि स्वास्थकर्मियों को सबसे पहले वैक्सीन लगाई जाएगी। मुझे भी एक चिकित्सक के नाते कल सुबह 11:00 बजे वैक्सीन लगाई जाएगी।“ उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाते हुए लिखा है, “यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। सफल परीक्षणों से गुजरने एवं वैज्ञानिक मानकों पर खरा उतरने के बाद ही सरकार ने इसके इस्तेमाल को मंजूरी दी है। आप सभी वैक्सीन जरूर लगवाएं।“

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.