Noida : करीब 15 सेकेंड के भीतर नोएडा में बनी भ्रष्टाचार की इमारत को ध्वस्त किया जाएगा। ट्विन टावर ध्वस्तीकरण के समय पार्श्वनाथ और आसपास की सोसाइटी में ढोल-नगाड़े बजाए जाएंगे। आसपास की सोसायटी में इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली है। सोसायटी में रहने वाले लोगों के भीतर जश्न का माहौल है। एमरॉल्ड कोर्ट के 400 लोगों के भोजन और मनोरंजन के लिए पार्श्वनाथ सोसायटी में बंदोबस्त किए गए हैं। सोसायटी के क्लब हाउस और गेस्ट हाउस व्यवस्था में व्यवस्था की गई है।
देखने के लिए टीवी लगाया गया
इसके अलावा ट्विन्स टावर की पड़ोसी सोसाइटी सिल्वर सिटी में भी लोगों के रहने-सहने के लिए इंतजाम किए गए हैं। इस सोसाइटी में 200 लोगों के ठहरने का इंतजाम किया गया है। इनके लिए खाने के लिए भोजन और देखने के लिए टीवी लगाया गया है। फिलहाल आसपास भारी संख्या में लोग इकट्ठे हुए पड़े हैं। जब ट्विन टावर गिरने के बाद एडिफाइस कंपनी के लोग एमराल्ड कोर्ट के लोगों को आने के लिए हरी झंडी दिखा देंगे, तब वे अपने घर लौटेंगे।
इंस्ट्रूमेंट लगने के बाद इलाके में नहीं होगी आम आदमी की एंट्री
आज देश में सबसे पहली ऊंची इमारत को ध्वस्त किया जाएगा। इस दौरान कोई दिक्कत ना हो और इस बात का भी पता लगाया जा सके कि कितनी दूरी तक धरती में कंपन हुआ है। इसको लेकर जिम्मेदार एजेंसी एडिफिस ने पूरी तैयारी की है। सोसाइटी और आसपास के पूरे इलाकों में वाइब्रेशन आपने वाले इंस्ट्रूमेंट को लगाया जा रहा है। मौके पर दक्षिण अफ्रीका के भी इंजीनियर मौजूद है। जिनको ट्विन टावर को तोड़ने की जिम्मेदारी मिली है। ट्विन टावर और आसपास के इलाकों में 15 इंस्ट्रूमेंट लगाए जाएंगे। अब से करीब डेढ़ घंटे के भीतर सारे इंस्ट्रूमेंट लग जाएंगे। इसको लेकर पुलिस से भी मदद मांगी गई है। इंस्ट्रूमेंट लगने के बाद आम आदमी इलाके में नहीं जा सकेंगे।
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह भी मैदान में पहुंचे
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। सुबह से ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं। अब पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह भी निरीक्षण करने के लिए मौके पर पहुंचे हैं। उनके साथ डीसीपी और अन्य उच्च अधिकारी भी मौजूद हैं। ट्रैफिक पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर ली है। उन्होंने अपनी पूरी टीम को पूरी तरीके से अलर्ट देने के आदेश दिए हैं। सोसाइटी के आसपास और 5 किलोमीटर के दायरे में काफी संख्या में पुलिस वैन भी मौजूद होंगी। जो आपातकालीन स्थिति में हर संभव मदद का प्रयास करेंगे। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह इस समय इंजीनियर उत्कर्ष मेहता और नोएडा प्राधिकरण की टीम से बातचीत कर रहे हैं।