Tricity Today | धन्नूराम स्वीट्स के मालिक
Noida : नोएडा में एक रेस्टोरेंट्स के भीतर मारपीट का मामला सामने आया है। रेस्टोरेंट्स के मालिक ने आरोप लगाते हुए कहा है कि दो पुलिसकर्मियों ने उनके रेस्टोरेंट्स के भीतर मारपीट की है। इस मामले में रेस्टोरेंट के मालिक भगत सिंह का कहना है कि उन्होंने सेक्टर-39 कोतवाली में लिखित शिकायत दी है। इस मामले में पीड़ित ने अफसरों से मदद की गुहार लगाई है। वहीं दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि हमें किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई शिकायत नहीं दी गई है।क्या है पूरा मामलानोएडा में शराब के नशे में पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप, धन्नूराम स्वीट्स के मालिक ने अफसरों से मांगी मदद, Video @Uppolice @noidapolice#Noida #Video
— Tricity Today (@tricitytoday) November 22, 2022
पढ़िए पूरी खबर- https://t.co/JD4ep7Zzuk (@mayank_tawer) pic.twitter.com/oSDpNLwdsR