Noida News : करीब 2 सालों बाद नए साल का जश्न धूमधाम के साथ मनाया गया। नए साल पर नोएडा के पियक्कड़ों ने खूब शराब पी है। रिपोर्ट के मुताबिक नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों ने नए साल के जश्न में 9 करोड़ रुपए की शराब पी ली। रिपोर्ट के मुताबिक 31 दिसंबर 2022 को नोएडा और ग्रेटर नोएडा के निवासियों ने 9 करोड़ रुपए की शराब गटक डाली।
एक दिन में खरीदी 9 करोड़ रुपए की शराब
गौतमबुद्ध नगर के सहायक आबकारी आयुक्त आरबी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में 98 बार लाइसेंस, 82 ओकेशनल लाइसेंस, 140 फॉरेन लिकर, 138 बीयर शॉप, 25 मॉडल शॉप, 231 देशी शॉप और 15 प्रीमियम रिटेल वेंडर की शॉप्स हैं। जहां से 31 दिसंबर 2022 को लोगों ने 9 करोड़ रुपए की शराब खरीदी हैं।
दिसंबर 2022 में बिकी 140 करोड़ रुपए की शराब
उन्होंने बताया कि रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले 23 प्रतिशत फायदा इस बार हुआ है। जिले में करीब 550 शराब की दुकानें हैं, जहां से भारी मात्रा में शराब खरीदी गई। नव वर्ष के स्वागत के लिए 82 लोगों ने अस्थायी लाइसेंस लिया था। इसके अलावा 98 जगह पर पहले से शराब परोसने की अनुमति थी। उन्होंने बताया कि दिसंबर में करीब 140 करोड़ रुपए की शराब बेची गई है। जिसमें 1.5 लाख कैन बीयर, 8900 बोतल विदेशी शराब और 2.5 लाख (250 एमएल) पैक देसी शराब थी।