Noida News : दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए लागू किए गए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के तीसरे चरण के तहत ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार से पेट्रोल के बीएस-3 और डीजल के बीएस-4 चार पहिया वाहनों पर प्रतिबंध का सख्ती से पालन करना शुरू कर दिया है। पहले दिन कार्रवाई के तहत करीब दस गाड़ियों का चालान किया गया।
15 नवंबर से ग्रैप-3 लागू
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने 15 नवंबर से ग्रैप-3 को लागू करने का निर्णय लिया था। जिसके तहत बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों का संचालन प्रतिबंधित है। नोएडा और दिल्ली के बीच बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही होती है। जो डीएनडी फ्लाईवे, चिल्ला बॉर्डर, कालिंदी कुंज और सेक्टर-11 जैसे प्रमुख बॉर्डरों के जरिए होती है।
ट्रैफिक पुलिस का बयान
नोएडा ट्रैफिक डीसीपी यातायात यमुना प्रसाद ने बताया कि शनिवार को विशेष जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान जगह-जगह बीएस-3 और बीएस-4 वाहनों की जांच की गई। नियम तोड़ने पर दस गाड़ियों का चालान किया गया। जिनमें से प्रत्येक का दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने कहा, "आने वाले दिनों में जांच और सख्त की जाएगी।"
प्रतिबंध का शहर में कम प्रभाव
हालांकि, ग्रैप-3 के तहत लागू प्रतिबंधों का शहर में व्यापक प्रभाव दिखाई नहीं दिया। प्रमुख बॉर्डरों पर अभी भी बीएस-3 और बीएस-4 वाहनों की आवाजाही देखी गई। यातायात पुलिस का कहना है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। हालांकि प्रशासन इस नियम को सख्ती से लागू करने की बात कर रहा है, लेकिन आम जनता इससे काफी परेशान है। सार्वजनिक परिवहन की कमजोर व्यवस्था के कारण लोगों के सामने रोज़मर्रा की यात्राओं के लिए विकल्प खोजने की चुनौती खड़ी हो गई है।