एक्वा लाइन के 16 स्टेशनों पर ई-रिक्शा की मिलेंगी सुविधा, रूट मैप तैयार

मेट्रो में यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी : एक्वा लाइन के 16 स्टेशनों पर ई-रिक्शा की मिलेंगी सुविधा, रूट मैप तैयार

एक्वा लाइन के 16 स्टेशनों पर ई-रिक्शा की मिलेंगी सुविधा, रूट मैप तैयार

Tricity Today | Symbolic Image

Noida News : नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) ने 16 मेट्रो स्टेशनों से ई-रिक्शा सेवाएं चलाने के योजना में गति ला दी है। इसका रूट मैप तैयार हो गया है। संचालन करने वाली एजेंसी ही ई-रिक्शा की संख्या और रूट का निर्धारण करेगी। मिली जानकारी के मुताबिक, जल्द ही नोएडा की एक्वा लाइन  के 16 स्टेशन पर ई-रिक्शा का इस्तेमाल लोग कर सकेंगे। इसके लिए नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (एनएमआरसी) ने रिक्वेस्ट फार प्रपोजल (आरएफपी) जारी किया है। इस कदम का उद्देश्य मेट्रो उपयोगकर्ताओं के लिए अंतिम-मील कनेक्टिविटी प्रदान करना है।

एजेंसी के लिए बनाए गए नियम
NMRC के अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी को नोएडा मेट्रो के 16 स्टेशनों में पर ई-रिक्शा की पार्किंग और चार्जिंग सुविधाओं को उपलब्ध करवाया जाएगा। पार्किंग की जगह 100 वर्गमीटर से 500 वर्गमीटर तक हो गई। जिसके एवज में एजेंसी एनएमआरसी को भुगतान भी करेगी। लोगों की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए एनएमआरसी ने ई-रिक्शा संचालन कराने वाली एजेंसी के लिए कुछ नियम भी बनाए हैं। इसके तहत सभी ई-रिक्शा चालक ड्रेस, लाइसेंस और आई-कार्ड के साथ होंगे। वर्दी न होने या गंदी होने पर 200 रुपये का जुर्माना लगेगा।

10-15 ई-रिक्शा शामिल
वाधवान ने कहा कि हर स्टेशन पर लगभग 10-15 ई-रिक्शा शामिल होंगे, जो मेट्रो उपयोगकर्ताओं को अंतिम-मील कनेक्टिविटी प्रदान करेंगे। ई-रिक्शा सेवाएं सेक्टर 51, 76 और 101, एनएसईजेड, सेक्टर-83, 137, 142, 143, 144, 145, 146, 147, 148, परी चौक, अल्फा 1 और डेल्टा 1 स्टेशनों पर उपलब्ध होंगी। नोएडा मेट्रो का मकसद यात्रियों को बेहतर सुविधा देना है। आपको बता दें, NMRC नोएडा सेक्टर-51 से 21 स्टेशनों के माध्यम से ग्रेटर नोएडा के डिपो स्टेशन तक 29.7 किमी लंबी एलिवेटेड मेट्रो कॉरिडोर, एक्वा लाइन का संचालन करती है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.