नोएडा में एक जुलाई से ई-साइकिल दौड़ेंगी, शहर में इन 62 स्टैंड पर मिलेगी यह सुविधा

खुशखबरी : नोएडा में एक जुलाई से ई-साइकिल दौड़ेंगी, शहर में इन 62 स्टैंड पर मिलेगी यह सुविधा

नोएडा में एक जुलाई से ई-साइकिल दौड़ेंगी, शहर में इन 62 स्टैंड पर मिलेगी यह सुविधा

Tricity Today | Symbolic Photo

Noida News : नोएडा वासियों के लिए अच्छी खबर है। शहर में एक जुलाई से ई-साइकिल दौड़ेंगी। शहर में 62 स्टैंड बनकर तैयार हैं। साइकिल स्टैंड को कवर किया जाएगा। इसके लिए नोएडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु माहेश्वरी (Ritu Maheshwari IAS) ने बुधवार को आदेश जारी किए हैं।

नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने बुधवार को ट्रैफिक सेल के काम की समीक्षा की है। सीईओ ने आदेश दिया कि जिन परियोजनाओं में 90 प्रतिशत काम हो चुका है, उनको इसी महीने जून में पूरा कर लिया जाए। इसके अलावा जिन काम के टेंडर की प्रक्रिया चल रही है, उनको 15 दिन में शुरू कर दिया जाए। सीईओ ने कहा कि ई-साइकिल के टेंडर की प्रक्रिया 30 जून तक पूरी करके एक जुलाई से परियोजना पर काम शुरू कर दिया जाए।

नोएडा प्राधिकरण के ट्रैफिक सेल के अफसरों का कहना है कि, पूर्व निर्धारित योजना के मुताबिक शहर में ई-साइकिल के लिए 62 डॉकिंग स्टेशन प्रस्तावित हैं। इनमें से 60 को बनाने का काम पूरा हो चुका है। इस प्रोजेक्ट के तहत हर स्टैंड पर 10 ई-साइकिल उपलब्ध कराई जाएगी। प्राधिकरण की सीईओ ऋतु महेश्वरी (Ritu Maheshwari) ने इसका फैसला लिया है।



इन निजी एजेंसियों को साइकिल और डॉकिंग स्टेशन पर विज्ञापन से 25 फीसदी आमदनी का अधिकार देने का भी सुझाव दिया गया है। प्रस्ताव में कहा गया है कि शहर के लोगों को ई-साइकिल के प्रति प्रेरित करने की शुरुआत प्राधिकरण को अपने कर्मचारियों से करनी होगी। अथॉरिटी के कर्मचारियों को 50 प्रतिशत कम किराए में साइकिल उपलब्ध कराने का सुझाव दिया गया है। प्रोजेक्ट के तहत 100 स्क्वायर मीटर जगह साइकिल रिपेयरिंग के लिए भी उपलब्ध करानी पड़ेगी। इन सभी सुझावों का प्रस्ताव तैयार कर प्राधिकरण की सीईओ ऋतु महेश्वरी को भेजा गया है।

कम फायदे की वजह से निजी कंपनियां नहीं आ रहीं
ई-साइकिल प्रोजेक्ट के अब तक पूरे नहीं होने की एक बड़ी वजह इसमें घाटे की आशंका है। वर्ष 2019 में योजना के लिए टेंडर जारी किया गया। छह महीने में पांच बार निविदाएं आमंत्रित की गई। लेकिन किसी एजेंसी ने ई-साइकिल योजना का हिस्सा बनने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। इस प्रोजेक्ट के तहत मोबिलिटी प्लान का हिस्सा बनने वाली कंपनी को 62 डॉकिंग स्टेशनों पर 620 ई-साइकिल उपलब्ध कराना होगा। इसमें करीब डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश होगा। हालांकि एजेंसी को हर स्टैंड पर 2 ईसीएस और दो कारों की पार्किंग के बराबर भूमि देकर उन्हें राहत देने की कोशिश की गई थी। हर स्टैंड से 1500 रुपये प्रतिमाह किराया वसूलने का प्रावधान योजना में प्रस्तावित था। फिर भी कंपनियों का मानना था कि उनकी लागत फंसने का खतरा है। इसके बाद से योजना की शर्तों में कई बार संशोधन किया जा चुका है। 

नोएडा विकास प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक पूरे शहर में 62 स्थानों से साईकिल मिलेंगी। लोग एक स्टैंड से साईकिल लेकर दूसरे स्टैंड तक सफर करेंगे। इसके बाद साईकिल वहीं छोड़कर चले जाएंगे। स्टैंड इस तरह बनाए गए हैं कि शहर के सभी मेट्रो स्टेशन, सरकारी कार्यालय, बस अड्डे और महत्वपूर्ण बाजार कवर हो जाएं। इससे एक ओर शहर में सार्वजनिक यातायात को बढ़ावा मिलेगा, दूसरी तरफ प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि एक कम्पनी के साथ करार करके इस योजना को शहर में लागू किया जा रहा है। किराया दरें भी जल्दी लागू कर दी जाएंगी। दरें एक स्टैंड से दूसरे स्टैंड के बीच दूरी के आधार पर तय किया जाएगा।


ये सुविधाएं मिलेंगी
  1. - ई-साइकिल की अधिकतम रफ्तार 25 किमी प्रति घंटा होगी। बैट्री निकालने के बाद इसका वजन 60 किलो से ज्यादा नहीं होगा।
  2. - उपभोक्ता एप के जरिए ई-साइकिल की सेवा ले सकेंगे। इसके लिए पहले लोगों को केवाईसी करानी होगी। इसके बाद डॉकिंग स्टेशन पर एप की मदद से साइकिल ऑन होगी।
  3. - उपभोक्ताओं को साइकिल को लॉक करने के बारे में ज्यादा नहीं सोचना होगा। डॉकिंग स्टेशन पर वापस आने के बाद साइकिल अपने आप लॉक हो जाएगी। 
  4. -ई-साइकिल सेवा पूरे हफ्ते सुबह 5 से रात 11 बजे तक मिलेगी।

इसके अलावा ई-साइकिल के स्टैंड जिस कंपनी ने बनाए हैं, उससे ही कवर कराया जाए। अगले 15 दिन के अंदर पार्किंग फीस देने के लिए सभी ठेकेदारों को नोटिस जारी किया जाए। फीस जमा नहीं करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट किया जाए। उनसे बकाया की वसूली की जाए। सड़कों पर सफेद पट्टी और अन्य सभी कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए समय से पूरा कराया जाए।

इन 62 स्टैंड से मिलेंगी साईकिल
  1. सेक्टर-2 एसबीआई बैंक
  2. सेक्टर-3 भूमिगत वाहन पार्किंग
  3. सेक्टर-6 प्राधिकरण कार्यालय
  4. सेक्टर-12 जेड ब्लॉक मार्केट
  5. सेक्टर-15 मेट्रो स्टेशन
  6. सेक्टर-16 मेट्रो स्टेशन
  7. सेक्टर-16ए एपीजे स्कूल
  8. सेक्टर-18 बहुमंजिला वाहन पार्किंग
  9. सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन
  10. सेक्टर-20 नोएडा प्राधिकरण कार्यालय
  11. सेक्टर-21ए नोएडा स्टेडियम
  12. सेक्टर-25 मार्केट
  13. सेक्टर-29 गंगा शॉपिंग कॉम्पलेक्स
  14. सेक्टर-29 ब्रहमपुत्र मार्केट
  15. सेक्टर-30 जिला चाइल्ड अस्पताल
  16. सेक्टर-33 एआरटीओ ऑफिस
  17. सेक्टर-38ए बॉटनिकल गार्डन बस डिपो
  18. सेक्टर-38ए बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन
  19. सेक्टर-39 सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन
  20. सेक्टर-39 जिला संयुक्त अस्पताल
  21. सेक्टर-44 महामाया स्कूल
  22. सेक्टर-50 मार्केट
  23. सेक्टर-52 मार्केट की अंदरूनी सड़क
  24. सेक्टर-57 एयरटेल ऑफिस
  25. सेक्टर-58 पुलिस चौकी
  26. सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन
  27. सेक्टर-60 एवीपी रोड
  28. सेक्टर-62 टॉट मॉल मार्केट
  29. सेक्टर-62 बी ब्लॉक मार्केट
  30. सेक्टर-62 सैमसंग बिल्डिंग
  31. सेक्टर-62 जेएसएस कॉलेज
  32. सेक्टर-63ए ब्लॉक पार्किंग
  33. सेक्टर-63 इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन
  34. सेक्टर-64 एसबीआई बैंक
  35. सेक्टर-65 ओला ऑफिस
  36. सेक्टर-66 ममूरा क्रासिंग
  37. सेक्टर-77 प्रतीक विस्टीरिया सोसाइटी
  38. सेक्टर-76 महागुन सोसाइटी
  39. सेक्टर-80 सैमसंग कंपनी
  40. सेक्टर-81 मेट्रो स्टेशन
  41. सेक्टर-83 मेट्रो स्टेशन
  42. सेक्टर-93 एटीएस टावर
  43. सेक्टर-94 मेट्रो स्टेशन
  44. सेक्टर-100 लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी
  45. सेक्टर-101 मेट्रो स्टेशन
  46. सेक्टर-107 हाजीपुर मार्केट
  47. सेक्टर-108 नोएडा ट्रैफिक पार्क
  48. सेक्टर-110 मार्केट एफओबी के पास
  49. सेक्टर-125 एमिटी विश्वविद्यालय
  50. सेक्टर-126 लॉजिक्स पार्क
  51. सेक्टर-135 मेट लाइफ
  52. सेक्टर-137 सेंटर पार्क
  53. सेक्टर-137 मेट्रो स्टेशन
  54. सेक्टर-135 जेपी अस्पताल के सामने
  55. सेक्टर-142
  56. सेक्टर-143
  57. सेक्टर-144
  58. सेक्टर-145
  59. सेक्टर-146
  60. सेक्टर-147 मेट्रो स्टेश्न
  61. एनएसईजेड मेट्रो स्टेशन 
  62. फेज टू पुलिस स्टेशन

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.