ED ने इंडी फैशन की 4 करोड़ की पकड़ी हेराफेरी, नोएडा और आगरा दफ्तरों पर पड़ा छापा

बड़ी खबर : ED ने इंडी फैशन की 4 करोड़ की पकड़ी हेराफेरी, नोएडा और आगरा दफ्तरों पर पड़ा छापा

ED ने इंडी फैशन की 4 करोड़ की पकड़ी हेराफेरी, नोएडा और आगरा दफ्तरों पर पड़ा छापा

Google Image | आयकर विभाग

Noida|Agra : आयकर विभाग की अलग-अलग टीमों ने इंडी फैशन के ठिकानों पर कार्रवाई की है। यह कार्यवाही विभाग की ओर से आगरा और नोएडा के दफ्तरों पर की गई है। इस दौरान करीब चार करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी पर रेड के दौरान इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अहम सबूत इकट्ठा किए हैं। कार्रवाई करते हुए 24 घंटे से अधिक हो गए है।

विभाग ने किए दस्तावेज जब्त
आयकर कमिश्नर राकेश कुमार गुप्ता की अगुवाई में अपर आयकर आयुक्त सतीश रजौरे, उपायुक्त अंकित तिवारी, आयकर अधिकारी सुनील द्विवेदी और अजय पाल ने अलग-अलग टीमें बनाकर कार्रवाई की। बड़े पैमाने पर दस्तावेज जब्त किए गए हैं। कंपनी जिवा ब्रांड के नाम से उत्पाद तैयार करती है। 

30 से 40 करोड़ का भुगतान
आयकर विभाग एफसीआरए के माध्यम से प्राप्त धन की रसीद के साथ-साथ इन संगठनों के बही-खातों की जांच कर रहा है। खबरों के मुताबिक, कंपनी ने 30 से 40 करोड़ का भुगतान बिना टीडीएस काटे ही कर दिया है। करीब तीन से चार करोड़ रुपये की कर चोरी पकड़ी गई है। इसके अलावा कंपनी के दस्तावेजों में यह भी देखा जा रहा है कि क्या कंपनी ने इस तरह का भुगतान भी लिया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.