नोएडा समेत 25 ठिकानों पर काली कमाई पकड़ी, बिल्डरों से निकला लिंक

माफिया अतीक अहमद के करीबियों के ठिकानों पर ईडी का छापा : नोएडा समेत 25 ठिकानों पर काली कमाई पकड़ी, बिल्डरों से निकला लिंक

नोएडा समेत 25 ठिकानों पर काली कमाई पकड़ी, बिल्डरों से निकला लिंक

Google Image | Symbolic

Noida|Lucknow : माफिया अतीक अहमद के दो दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापे मारकर शेल कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपए संपत्तियों में निवेश करने के प्रमाण जुटाए है। प्रयागराज, लखनऊ, नोएडा और दिल्ली में अतीक से जुड़े कुछ रियल एस्टेट कारोबारियों के ठिकानों पर पहुंची टीमों ने तमाम बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज भी बरामद किए है। इस दौरान उनके घर से नगदी, जमीन से जुड़े अहम दस्तावेज बरामद किए जाने की बात कही गई है। ईडी के वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।

प्रॉपर्टी के कागजात गए खंगाले
प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के खिलाफ ईडी ने मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर अपनी जांच शुरू की थी। ईडी ने इससे पूर्व 12 अप्रैल को प्रयागराज में अतीक के करीबी बिल्डर विनायक सिटी माल के मालिक संजीव अग्रवाल, अमितदीप मोटर्स के मालिक दीपक भार्गव और चायल के पूर्व विधायक आसिफ जाफरी के आवासों समेत 15 ठिकानों पर छापेमारी की थी। घर पर मिले परिवार के सदस्यों और दफ्तर में कर्मचारियों से लंबी पूछताछ की गई। बिल्डर की विभिन्न कंपनियों, बैंक एकाउंट, प्रॉपर्टी के कागजात भी खंगाले गए हैं। सभी का माफिया अतीक से कनेक्शन सामने आया है, जिसके आधार पर सबूत जुटाए जा रहे हैं।

2012 से 2017 बीच अधिकतर बेनामी संपत्तियां जुटाई
शहर में रहने वाले बिल्डर के सिविल लाइंस, लूकरगंज, झलवा स्थित आवास और कार्यालय में छापेमारी की गई। इस दौरान नगदी, भूमि से जुड़े अहम दस्तावेज सहित कई वस्तु बरामद किए जाने की बात कही गई है। अतीक ने नोएडा और दिल्ली की बेशकीमती संपत्तियों में निवेश किया था। जिसको लेकर प्रयागराज यूनिट की टीम ने नोएडा में भी की छापेमारी करते हुए दस्तावेज बरामद किए। ईडी की जांच में सामने आया कि अतीक अहमद ने वर्ष 2012 से 2017 बीच अधिकतर बेनामी संपत्तियां जुटाई थी।

ग्रेटर नोएडा वाले घर की हो सकती है कुर्की
मिली जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-36 में अतीक अहमद का एक घर है। यह करीब 500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल वाला भूखंड है। जिस पर 2 मंजिला इमारत खड़ी हुई है। इस घर की कुर्की की जाएगी। जरूरत पड़ने पर बुलडोजर भी चलाया जा सकता है। जांच में यह भी पता चला है कि अतीक अहमद काफी बार इस मकान में आया था। उसी मकान से एनसीआर में रंगदारी और अवैध वसूली का कारोबार चलता था। इसके अलावा अगर कोई भी कारोबारी वसूली देने के लिए आता था तो वह इसी मकान में देकर जाता था।

नोएडा अथॉरिटी में किया था कांड
एक वक्त ऐसा था जब अतीक सत्ता के शिखर पर बैठा हुआ था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय में उसका सीधा दखल हुआ करता था। उस वक्त अतीक अहमद की तूती पूरे उत्तर प्रदेश में बोल रही थी। अतीक अहमद ने नोएडा में एक ऐसी घटना को अंजाम दिया, जिसे आज तक याद किया जाता है। अतीक अहमद ने अपना नाजायज काम करवाने के लिए नोएडा अथॉरिटी के तत्कालीन चेयरमैन पर न केवल दबाव बनाया बल्कि उनके घर में घुसकर उन्हें बंधक बना लिया था। बाद में यह मामला तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के सामने पहुंचा था। अमर सिंह ने अतीक अहमद को लखनऊ बुलाकर मुलायम सिंह यादव के सामने फटकार लगाई थी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.