बच्चों के भविष्य से कर रहे थे खिलवाड़, इन कोचिंग सेंटरों पर प्रशासन ने जड़ा ताला, देखिए सूची

नोएडा से बड़ी खबर : बच्चों के भविष्य से कर रहे थे खिलवाड़, इन कोचिंग सेंटरों पर प्रशासन ने जड़ा ताला, देखिए सूची

बच्चों के भविष्य से कर रहे थे खिलवाड़, इन कोचिंग सेंटरों पर प्रशासन ने जड़ा ताला, देखिए सूची

Tricity Today | Symbolic

Noida News : गौतमबुद्ध नगर में अवैध रूप से पनप रहे कोचिंग सेंटर छात्रों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने की आड़ में मोटी रकम वसूल रहे हैं। दूसरी तरफ, इन्हीं कोचिंग सेंटरों में बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इन पर अब शिक्षा विभाग ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है। विभाग ने लापरवाही बरतने पर 32 कोचिंग सेंटरों पर ताला जड़ दिया है। इसकी जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने दी है। फिर भी नोएडा के कोने-कोने में अवैध कोचिंग सेंटर के संचालन की रफ्तार दिन पर दिन बढ़ रही है।

12 टीमों ने बनाई सूची 
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि नियम विरुद्ध चल रहे कोचिंग सेंटर पर शिकंजा कसने के लिए 12 टीमें बनाई गई है। इन टीमों ने जिलेभर में अभियान चलाकर 32 कोचिंग सेंटरों की सूची बनाई गई थी। इन कोचिंग सेंटर को नोटिस जारी कर पंजीकरण संबंधी दस्तावेज मुहैया कराने के आदेश दिए थे, लेकिन किसी ने भी दस्तावेज जमा नहीं कराए। विभाग ने सभी 32 कोचिंग सेंटरों पर ताला जड़ दिया है, इसके बाद भी कोचिंग सेंटर अगर चलते पाए गए तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इन कोचिंग सेंटरों पर हुई कार्रवाई 
एचडी क्लासेज भंगेल, नक्श कोचिंग, ज्ञान एकेडमी, केशव फिजिकल डिफेंस एकेडमी, लाल बहादुर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, एपेक्स, सत्यम कोचिंग सेंटर, रोजगार विद अत्री, आरके एकेडमी, एक्सीलेंट एजुकेशन हब, एंट्रोफी क्लासेज, मार्गदर्शन क्लासेज, जेमब्री कोचिंग सेंटर, एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ कंपटीशन, विद्या मंदिर क्लासेज, यूथ कोचिंग सेंटर, सरस्वती कोचिंग सेंटर, एक्सीलेंट एजुकेशन हब, परिवर्तन एकेडमी, राजेश स्टडी प्वाइंट, जयबालाजी कोचिंग सेंटर, सुमिता क्लासेज, प्राइम एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड, एपेक्स कंपिटीशन एकेडमी, मेंटर दा लेंग्वेज इंस्टीट्यूट, वेक्टर क्लासेज, टेक्सास रिव्यू कोचिंग सेंटर, मास्टर क्लासेज, एमएस कोचिंग क्लासेज, प्रयास कोचिंग सेंटर, मैथ एकेडमी, संचित इंस्टीट्यूट।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.