सेक्टर-34 में अंडरग्राउंड होगी बिजली की तारें, जल्द शुरू होगा काम

RWA Noida : सेक्टर-34 में अंडरग्राउंड होगी बिजली की तारें, जल्द शुरू होगा काम

सेक्टर-34 में अंडरग्राउंड होगी बिजली की तारें, जल्द शुरू होगा काम

Tricity Today | बैठक

Noida News : सामुदायिक केंद्र सेक्टर 34 में आरडब्ल्यूए के तरफ से एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सेक्टर में बिजली की तारों को अंडरग्राउंड किए जाने को लेकर बैठक की गई। इसका काम जल्द शुरू हो जाएगा। आरडबल्यूए अध्यक्ष केके जैन ने बताया कि सेक्टर 34 में आए दिन आंधी तूफान और बारिश आने पर देखा जा रहा था कि बिजली काफी लंबे समय के लिए चली जाती थी, जिसका मुख्य कारण बिजली की तारों का ओवरहेड होना था।

आरडब्ल्यूए महासचिव धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि बिजली की तारों को भूमिगत करने के लिए आरडब्ल्यूए पिछले काफी समय से प्रयासरत थी। अब जाकर उसकी टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। कार्य को ठीक प्रकार से संपादित करने के लिए उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन और प्राधिकरण के वर्क सर्कल, विद्युत यांत्रिकी विभाग की संयुक्त बैठक आहूत की गई।

यह रहे मौजूद
इस बैठक के दौरान आरडब्ल्यूए अध्यक्ष केके जैन, महासचिव धर्मेंद्र शर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक रमेश चंद, अधिशासी अभियंता रामयश यादव, प्रबंधक अरविंद कुमार, उपखंड अधिकारी विक्रांत सिंह प्रेमराज, अवर अभियंता सुनील कश्यप, प्रेम शंकर रनवेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.