सेक्टरों में दूर होगी बिजली की समस्या, अध्यक्ष बोले- जल्द होगा समाधान

फोनरवा नोएडा की बैठक : सेक्टरों में दूर होगी बिजली की समस्या, अध्यक्ष बोले- जल्द होगा समाधान

सेक्टरों में दूर होगी बिजली की समस्या, अध्यक्ष बोले- जल्द होगा समाधान

Tricity Today | बैठक

Noida News : शहर की बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर फेडरेशन ऑफ नोएडा रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) ने यूपीपीसीएल के अधिकारियों के साथ बैठक की। सेक्टर-52 स्थित फोनरवा कार्यालय में हुई बैठक में ज्यादातर सेक्टरों के पदाधिकारियों की शिकायत थी कि उनके यहां ट्रांसफार्मरों, लाइनों, जंग खाए हुए खंभों, बेकार फीडर जंक्शन, पैनल बॉक्स और मीटर बॉक्स आदि की हालत काफी खराब है। बैठक में अधीक्षण अभियंता संजीव वैश्य, नंदलाल, नोएडा के सभी अधिशाषी अभियंता और 60 से अधिक आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

भूमिगत करने की मांग 
बैठक की अध्यक्षता आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा और संचालन महासचिव केके जैन ने किया। सेक्टर-100 सेंचुरी अपार्टमेंट के आरडब्ल्यूए महासचिव पवन यादव ने बताया कि खुले और जर्जर पैनल बॉक्स हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं। सेक्टर-34 आरडब्ल्यूए के महासचिव धर्मेंद्र शर्मा ने बिजली लाइनों को भूमिगत करने की मांग की। सेक्टर-122 के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष डॉ.उमेश शर्मा ने बताया कि अधिकांश पैनल बॉक्स खुले और जर्जर है।
"फंड दिलवाने का किया जाएगा प्रयास"
फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा ने कहा कि नोएडा में बिजली की समस्या लगातार बढ़ रही है। बिजली आपूर्ति में सुधार के लिए प्रभावी उपाय की तत्काल आवश्यकता है। जरा सी बारिश या हवा चलने पर बिजली की आपूर्ति बंद कर दी जाती है। आंधी में तार टूट जाते हैं। इससे सेक्टरों में घंटो बिजली की आपूर्ति बंद रहती है। बिजली की केवल को भूमिगत कर इस समस्या से पार पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि नोएडा बिजली विभाग को अधिक से अधिक फंड दिलवाने का प्रयास किया जाएगा। जिससे कि बिजली वितरण प्रणाली को मजबूत किया जा सके।

"सभी कार्य 31 मार्च तक हो जाएंगे पूरे"
इस मामले में अभियंताओं ने बताया कि जल्द ही सेक्टर-23, 26, 33 और 34 में बिजली लाइनों को भूमिगत करने का कार्य शुरू होगा। विद्युत निगम के मुख्य अभियंता राजीव मोहन ने बताया कि बिजली लाइनों की क्षमता वृद्धि समेत अन्य सभी कार्य 31 मार्च तक हो जाएंगे। 

ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय भाटी, अशोक कुमार मिश्रा, देवेंद्र सिंह, सुशील यादव, कोषाध्यक्ष पवन यादव, अशोक शर्मा, प्रदीप वोहरा, लाटसाहब लोहिया एडवोकेट, उमाशंकर शर्मा, विनोद शर्मा, सुखबीर सिंह, देवेंद्र कुमार, जीएस सचदेवा, सुशील कुमार शर्मा, कोसिंदर यादव, हृदेश कुमार गुप्ता, राजेश सिंह, भूषण शर्मा, जीसी शर्मा, गोविंद शर्मा, अमित चौहान, संजय, सुशील कुमार, विरिंदर धर, पूनम आनंद, ऋषि शर्मा, धीरज कुमार, लक्ष्मी नारायन, आरसी गुप्ता, नीरज शर्मा, राजेश अग्रवाल, वीएस नगरकोटी, प्रदीप मिश्रा, दुर्गेश सिंह, अशोक शर्मा, जयपाल सिंह, सुभाष प्रियदर्शी, अमित चौहान, संजय कुमार गुप्ता, सोमपाल सिंह, पीसी मौर्य, बीके कश्यप , वीके विज, राजेश कुमार, अनीता, रमेश शर्मा, एचएम ध्यानी, अंजना भागी, एससी शर्मा, एलओ पी करन, प्रदीप कुमार,  एमए खान, एसके शर्मा, बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता शिवम त्रिपाठी, शेशांक शेखर, रामयश यादव और गौरव कुमार अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.