लखनऊ ऑफिस में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ जारी 

एल्विश यादव ईडी के सामने हुए पेश : लखनऊ ऑफिस में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ जारी 

लखनऊ ऑफिस में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ जारी 

Tricity Today | एल्विश यादव

Noida News : यूट्यूवर और बिग बॉस फेम एल्विश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। मंगलवार को ईडी ऑफिस में पेश हुए है। उनसे लखनऊ के ईडी दफ्तर में पूछताछ की जा रही है। ईडी ने 10 जुलाई को एल्विश यादव को नोटिस जारी किया था। ईडी ने यूट्यूबर को जांच एजेंसी के सामने पेश होने की लिए कहा था, लेकिन एल्विश तब ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे और नोटिस मिलने के बाद अब वो ईडी के दफ्तर पहुंचे हैं।
  मामला कोर्ट में है 
उनसे जब पूछा गया कि आपको कई तारीखों पर बुलाया गया लेकिन आप बार-बार कोई कारण बताकर नहीं आ रहे थे। इसपर एल्विश यादव ने कहा कि आपने शायद देखा नहीं था मैं उस समय यूके में था। आपके ऊपर सांपों की तस्करी करने समेत गंभीर आरोप लगे हैं। इसपर बिग बॉस फेम ने कहा कि यह मामला अभी कोर्ट में है। 

नोएडा पुलिस ने दाखिल की थी चार्यशीट
दरअसल, बीते मई महीने में नोएडा पुलिस ने 1200 पन्ने की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है, जिसमें एल्विश समेत उसके 8 सहयोगियों पर लगे तमाम आरोपों को साबित करने की बात नोएडा पुलिस ने की थी। ईडी अब इस केस से जुड़ी जानकारी नोएडा पुलिस से जुटाएगी और चार्जशीट में दर्ज अहम सबूतों के जरिए अपनी जांच को और आगे बढ़ा रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.