पूर्व प्रेमी ने नोएडा की युवती का जीना किया हराम, बोला- पैसा दे नहीं तो अश्लील वीडियो कर दूंगा वायरल

बड़ी खबर : पूर्व प्रेमी ने नोएडा की युवती का जीना किया हराम, बोला- पैसा दे नहीं तो अश्लील वीडियो कर दूंगा वायरल

पूर्व प्रेमी ने नोएडा की युवती का जीना किया हराम, बोला- पैसा दे नहीं तो अश्लील वीडियो कर दूंगा वायरल

Google Image | Symbolic Image

Noida News : नोएडा में रहने वाली एक युवती ने पूर्व प्रेमी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ थाना सेक्टर-58 में केस दर्ज कराया है। युवती का आरोप है कि आरोपी उसकी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर पैसों की मांग कर रहा है। आरोपी बार-बार फोन कर युवती को परेशान कर रहा है। साथ ही उसके परिवार व रिश्तेदारों को फोन कर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

लखनऊ कॉलेज में हुई थी दोस्ती 
पुलिस को दी शिकायत में एक युवती ने बताया कि वर्ष 2019-21 तक लखनऊ के एक कॉलेज में पढ़ती है। पीड़िता के मुताबिक कॉलेज में ही उसकी दोस्ती शाबाद अली पुत्र विरासत अली से हो गई। युवती के मुताबिक उसने युवती के अंतरंग पलों का अश्लील वीडियो बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देने लगा। पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने वर्ष 2023 में उसके क्रेडिट कार्ड से 30 हजार रुपये निकाल लिए। बाद में जब उसने उसका फोन उठाना बंद कर दिया तो वह उसे धमकाने लगा और धमकी भरे मैसेज भेजने लगा। पीड़िता ने जब उसकी बात अनसुनी की तो उसने उसके परिजनों और रिश्तेदारों को फोन करके वीडियो वायरल करने की धमकी दी। 

व्हाट्सएप पर कर रहा गाली-गलौज
पीड़िता के मुताबिक वह उसके साथ गाली-गलौज करता है और जब वह फोन नहीं उठाती तो उसे व्हाट्सएप पर गाली-गलौज करता है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.