Noida : नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल में लगभग 27 पब और बार हैं। यहां आने वाले लोगों के बीच नशे में लड़ाई झगड़े के मामले आएदिन आते रहते हैं। इसी प्रकार का एक वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो गुटों के बीच जमकर लात घूंसे चल रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि दोनों गुट शराब के नशे में थे।
गैलेरिया मॉल में 'एफ बार' का मामला
सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के गार्डन गैलेरिया मॉल में 'एफ बार' में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें कुछ लोग बीच बचाव करते दिख रहे हैं। वायरल वीडियो को पब में मौजूद किसी व्यक्ति ने मोबाइल कैमरे से बनाया है। पुलिस के अनुसार इस बाबत अब तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।
पब मैनेजमेंट से बात कर रही पुलिस
पुलिस का कहना बताया कि सोशल मीडिया से पब में झगड़े का एक वीडियो प्राप्त हुआ है। इस संबंध में पब मैनेजमेंट से बात की जा रही है। लेकिन, अभी तक कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। वीडियो के आधार पर मामले के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बीते साल हुई थी युवक की हत्या
गार्डन गैलेरिया मॉडल में पिछले साल अप्रैल में एक युवक की हत्या हो गई थी। पार्टी के दौरान बाउंसर्स से भिड़ंत के बाद युवक की हत्या कर दी गई। घटना लास्ट लेमन रेस्टोरेंट में हुई थी। इस मामले के सामने आने के बाद गार्डन गैलेरिया मॉल चर्चा में आया था। अब मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद यह मॉल एक बार सुर्खियों में है।