Noida News : नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है। सोमवार को सेक्टर-5 स्थित बारात घर में एकत्रित होकर किसानों ने प्राधिकरण के खिलाफ कूच किया। प्राधिकरण के दफ्तर पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया और ताला लगाकर अपना विरोध दर्ज कराया। यह प्रदर्शन भारतीय किसान यूनियन मंच के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान 81 गांव के किसान उपस्थित रहे।
हक दिलाकर ही रहेंगे : सुधीर चौहान
भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने किसान पंचायत को संबोधित करते हुए प्राधिकरण पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण ने भूमि अधिग्रहण के समय किए गए वादों को पूरा नहीं किया है। अधिकारियों ने किसानों का लगातार शोषण किया है। हम 81 गांवों के किसानों को उनका हक दिलाकर ही रहेंगे। किसान नेताओं ने यह भी मांग की है कि सभी 81 गांवों का विकास शहरी सेक्टरों की तर्ज पर किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, आंदोलन जारी रहेगा।
किसानों की मांग
भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक चौहान ने बताया कि किसानों की प्रमुख मांगों में 5 प्रतिशत आबादी भूखंड का मुद्दा सबसे महत्वपूर्ण है। कई किसानों को अभी तक यह भूखंड नहीं मिले हैं। साथ ही, जिन किसानों के पक्ष में न्यायालय से आदेश आ चुके हैं, उन्हें अतिरिक्त 5 प्रतिशत भूखंड या उसके बदले उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की जा रही है।