जेवर एयरपोर्ट के किसानों को मिलेगा मुआवजा, 500 बेड के अस्पताल को भी मिली मंजूरी

नोएडा-गाजियाबाद वालों के लिए योगी का गिफ्ट : जेवर एयरपोर्ट के किसानों को मिलेगा मुआवजा, 500 बेड के अस्पताल को भी मिली मंजूरी

 जेवर एयरपोर्ट के किसानों को मिलेगा मुआवजा, 500 बेड के अस्पताल को भी मिली मंजूरी

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

Noida News : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार चुनाव के बाद एक्शन मोड में है। आचार संहिता लगने के दौरान जिन कामों को रोका गया था अब उन परियोजनाओं पर काम तेजी से किया जायेगा। मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार की लोकसभा चुनाव के बाद पहली कैबिनेट मीटिंग हुई है इस कैबिनेट मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। इन फैसलों में से नोएडा और गाजियाबाद वालों के लिए अच्छी खबर है। जहां एक तरफ जेवर एयरपोर्ट में किसानों के मुआवजे पर मुहर लग गयी है वहीं, गाजियाबाद से इंजीनियरिंग करने वाले छात्रों के लिए योगी सरकार ने तोहफा दिया है।  किसानों को मिलेगा मुआवजा, अस्पताल को मंजूरी 
नोएडा में बन रहे एशिया का सबसे बड़े इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सभी की नजर बनी गई हुई है। यमुना अथॉरिटी का कहना है कि अक्टूबर तक इस एयरपोर्ट पर हवाई जहाज उड़ने लगेंगे। ऐसे में योगी कैबिनेट की बैठक में जेवर में बना रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए भी फैसला लिया गया है। सरकार ने जेवर एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित की गई किसानों की जमीन के लिए मुआवजे की राशि को मंजूरी दे रही है। इस एक फैसले से हजारों किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। इस फैसले से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार के लिए यह एयरपोर्ट कितना महत्वपूर्ण है। वह चाहती है कि जल्द से जल्द इसका सारा काम पूरा हो जाए और इस एयरपोर्ट से लोग देश और विदेशों तक सफर कर सके। इसी के साथ नोएडा में 500 बेड के अस्पताल को भी मंजूरी मिली है। इसका निर्माण 15 एकड़ जमीन पर किया जाएगा।

योगी कैबनेट में छात्रों के लिए गुड न्यूज 
वहीं, दूसरी तरफ बरेली और गाजियाबाद से इंजीनियरिंग करने वाले छात्रों के लिए योगी सरकार ने तोहफा दिया है। गाजियाबाद में HRET यूनिवर्सिटी को योगी कैबनेट ने मंजूरी दे दी है। इस फैसले से अब दिल्ली एनसीआर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले छात्रों को इस फील्ड में दाखिला मिल जाएगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.