बोले- 10 अक्टूबर को प्राधिकरण पर देंगे धरना, लेकर रहेंगे अपना हक

नोएडा में किसानों की चेतावनी : बोले- 10 अक्टूबर को प्राधिकरण पर देंगे धरना, लेकर रहेंगे अपना हक

बोले- 10 अक्टूबर को प्राधिकरण पर देंगे धरना, लेकर रहेंगे अपना हक

Tricity Today | पंचायत

Noida News : नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ किसानों के अधिकारों की लड़ाई तेज हो गई है। भारतीय किसान यूनियन मंच ने विभिन्न गांवों में पंचायतें आयोजित कर किसानों से संवाद किया। इन गांवों में हरौला, नंगली शाखपुर, नंगला नंगली, नंगली वाजिदपुर, गढी चौखंडी और ममूरा शामिल थे। भारतीय किसान यूनियन मंच ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे 10 अक्टूबर से नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे।

किसानों ने कहा 
भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि नोएडा प्राधिकरण किसानों को कमजोर समझने की भूल न करे। इस बार किसान बिना अपना हक लिए घर वापस नहीं लौटेंगे। भारतीय किसान यूनियन मंच के एनसीआर अध्यक्ष दानिश सैफी ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी किसानों के काम नहीं कर रहे हैं। 10 अक्टूबर से नोएडा प्राधिकरण पर धरना प्रदर्शन होगा। हम किसानों का हक और सम्मान लेकर रहेंगे। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने कहा कि वे अपने अधिकारों के लिए एकजुट होकर लड़ेंगे। नोएडा के विकास में उनकी भूमि का बड़ा योगदान रहा है, और अब उन्हें इसका उचित मुआवजा मिलना चाहिए।

किसानों की मुख्य मांग 
  1. किसानों को वर्ष 1997 से 64.7 प्रतिशत मुआवजा और 10 प्रतिशत विकसित भूखंड दिया जाए।
  2. 81 गांवों की आबादी सीमा को 450 मीटर से बढ़ाकर एक हजार मीटर किया जाए और आबादी का संपूर्ण समाधान किया जाए।
  3. 1976 से 1997 तक के सभी किसानों को कोटा स्कीम के प्लॉट आवंटित किए जाएं।
  4. नोएडा प्राधिकरण के गांवों में स्वामित्व योजना लागू की जाए।
  5. गांवों में नक्शा नीति समाप्त की जाए, क्योंकि यह गांवों में व्यावहारिक नहीं है।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.