Tricity Today | पंचायत
Noida News : नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ किसानों के अधिकारों की लड़ाई तेज हो गई है। भारतीय किसान यूनियन मंच ने विभिन्न गांवों में पंचायतें आयोजित कर किसानों से संवाद किया। इन गांवों में हरौला, नंगली शाखपुर, नंगला नंगली, नंगली वाजिदपुर, गढी चौखंडी और ममूरा शामिल थे। भारतीय किसान यूनियन मंच ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे 10 अक्टूबर से नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे।