नोएडा-ग्रेटर नोएडा के 7 बिल्डरों को अंतिम नोटिस जारी, कोर्ट में पेश नहीं हुए तो...

बड़ी खबर : नोएडा-ग्रेटर नोएडा के 7 बिल्डरों को अंतिम नोटिस जारी, कोर्ट में पेश नहीं हुए तो...

नोएडा-ग्रेटर नोएडा के 7 बिल्डरों को अंतिम नोटिस जारी, कोर्ट में पेश नहीं हुए तो...

Google Image | Symbolic Image

Greater Noida News : यूपी रेरा ने सुनवाई करते हुए एटीएस और अजनारा समेत 7 बिल्डरों के खिलाफ एक्शन लिया है। रेरा में सुनवाई करते हुए सभी 7 बिल्डरों को नोटिस जारी किया गया है। जिसमें साफतौर पर लिखा हुआ है कि अगर अबकी बार बिल्डर सुनवाई में शामिल नहीं होगा तो एक पक्षीय फैसला सुनाया जाएगा। 

कई सालों से धक्के खा रहे निवासी
यह मामला घर खरीदारों से जुड़ा हुआ है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में तमात हाउसिंग सोसायटी है, जहां के निवासी घर की रजिस्ट्री और अन्य मुद्दों को लेकर कई सालों से धक्के खा रहे हैं। जब बिल्डर ने निवासियों को नजरअंदाज किया तो अब ये सभी घर खरीदार यूपी रेरा कोर्ट चले गए। 

7 बिल्डरों को अंतिम नोटिस
मिली जानकारी के अनुसार यूपी रेरा की कोर्ट में यह बिल्डर सामने नहीं आ रहे हैं। जिसकी वजह से फैसला भी नहीं सुनाया जा रहा है। अब रेरा ने बिल्डर को अंतिम नोटिस दिया है। जिसमें लिखा है कि अगर अबकी बार बिल्डर रेरा कोर्ट के सामने पेश नही हुआ तो निवासियों के पक्ष में फैसला सुनाया जाएगा। बिल्डर इस सुनवाई में ऑनलाइन भी शामिल हो सकता है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.