आइसक्रीम में कनखजूरा मिलने के बाद कंपनी छाए संकट के बादल, खाद्य सुरक्षा विभाग ने लिया यह एक्शन

नोएडा में Amul Dairy पर हो सकती है FIR : आइसक्रीम में कनखजूरा मिलने के बाद कंपनी छाए संकट के बादल, खाद्य सुरक्षा विभाग ने लिया यह एक्शन

आइसक्रीम में कनखजूरा मिलने के बाद कंपनी छाए संकट के बादल, खाद्य सुरक्षा विभाग ने लिया यह एक्शन

Tricity Today | आइसक्रीम में कनखजूरा

Noida News : सेक्टर-12 में रहने वाली दीपा ने जो अमूल डेयरी की आइसक्रीम मंगाई थी, उसमें कनखजूरा मिला है। यह मामला केवल नोएडा नहीं बल्कि पूरे देश में तेजी के साथ वायरल है। इस मामले के बाद दीपा के घर खाद्य सुरक्षा विभाग (गौतमबुद्ध नगर) की टीम पहुंची। उन्होंने दीपा से बात करके कार्रवाई की बात कही है। इसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम उस दुकान पर गई, जहां से आइसक्रीम आई थी। उस दुकान के कुछ सामान को खाद्य सुरक्षा विभाग ने जांच के लिए भेजे हैं। इसी के साथ उस बैच के कोई भी सामान को बेचने पर रोक लगा दी है। 

नोएडा पुलिस को नहीं मिली कोई शिकायत
इस मामले में सेक्टर-24 थाना प्रभारी का कहना है कि अभी तक अमूल कंपनी या आइसक्रीम को दीपा के घर पहुंचाने वाली ब्लिंकित कंपनी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं आई है, लेकिन उनको पता चला है कि खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम इस पर जांच कर रही है। उनका कहना है कि इस मामले में कोई भी शिकायतमिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शुरुआत में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम गंभीरता से जांच कर रही है।

एक नजर पूरी घटना पर
नोएडा का सेक्टर-12 में रहने वाली दीपा ने बताया कि उन्होंने शनिवार की सुबह ऑनलाइन ब्लिंकिट के माध्यम से अमूल (Amul) वैनिला मैजिक आइसक्रीम 195 रुपये की मंगाई थी। जब उन्होंने उसे खोलकर देखा तो उसके अंदर कनखजूरा रेंगता हुआ दिखाई दिया। यह देखकर वह बहुत ज्यादा घबरा गई। इसके तुरंत बाद उन्होंने ब्लिंकिट को शिकायत दी और ब्लिंकिट की तरफ से उन्हें पैसे रिफंड भी हो गए हैं। ब्लिंकिट कस्टमर केयर ने बताया कि अमूल के मैनेजर उनसे कांटेक्ट करेंगे, लेकिन अभी तक अमूल की तरफ से कोई रिप्लाई नहीं आया है। 

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने लिया तत्काल एक्शन
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जांच के लिए सैंपल भेजा है। खाद्य सुरक्षा विभाग की एक टीम ने पीड़ित महिला के घर पहुंची और पूरी घटना की जानकारी लेने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म के उस स्टोर पर पहुंच गई, वहां से आइस्क्रीम के सैंपल को कलेक्ट कर जांच के लिए भेज दिया।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.