झोपड़ी में गैस सिलेंडर फटने से लगी आग, 6 लोग झुलसे, दो बच्चों की जिंदा जलकर मौत

नोएडा से बड़ी खबर : झोपड़ी में गैस सिलेंडर फटने से लगी आग, 6 लोग झुलसे, दो बच्चों की जिंदा जलकर मौत

झोपड़ी में गैस सिलेंडर फटने से लगी आग, 6 लोग झुलसे, दो बच्चों की जिंदा जलकर मौत

Tricity Today | झोपड़ी में गैस सिलेंडर फटने से लगी आग

Noida News : हाईटेक शहर नोएडा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। नोएडा के सेक्टर-8 में स्थित एक झोपड़ी में घरेलू गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई। हादसे में 6 लोग बुरी तरीके से झुलस गए। सभी को इलाज के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में एडमिट करवाया गया, जहां पर एक नवजात समेत दो बच्चों की मौत हो गई है। जिला अस्पताल में बच्चों की मौत की पुष्टि की है। दोनों बच्चों की जिंदा जलकर मौत हुई है। बाकी गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को नोएडा जिला अस्पताल से दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची।

रविवार सुबह 2:52 बजे की घटना
यह घटना रविवार की सुबह करीब 2:52 बजे की है। मिली जानकारी के अनुसार नोएडा सेक्टर-8 में स्थित झुग्गी-झोपड़ी में आग लगने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने के बाद केवल 4 मिनट के भीतर ही घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई।

केवल 20 मिनट में आग पर काबू पाया
जिस समय फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची थी उस समय पूरी झोपड़ी आग की चपेट में थी करीब 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया झोपड़ी में रहने वाले सभी 6 लोगों को इलाज के लिए नोएडा के सेक्टर 30 में स्थित जिला अस्पताल में भेजा गया।

एक 12 दिनों की लड़की की मौत
अस्पताल के डॉक्टरों ने दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया। जिसमें एक की उम्र 12 साल थी और एक नवजात केवल 12 दिनों की लड़की थी। बाकी गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में चीख-पुकार मच गई।

कैसे हुआ हादसा
इस घटना में नोएडा के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरा मामला फेस-1 थाना क्षेत्र का है। शुरुआती जांच में पता चला है कि गैस सिलेंडर लीकेज होने की वजह से आग लगी थी। फिलहाल, सभी का इलाज चल रहा है। जिन 2 मासूम बच्चों की मौत हुई है, उनके शव को कब्जे में ले लिया गया है। इस घटना में एक 12 दिनों की नवजात लड़की की भी मौत हुई है। पुलिस इस मामले में अपने स्तर पर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.