फायर कर्मचारियों ने 3 लोगों की बचाई जान, मची अफरा-तफरी

नोएडा के कोचिंग सेंटर में लगी आग : फायर कर्मचारियों ने 3 लोगों की बचाई जान, मची अफरा-तफरी

फायर कर्मचारियों ने 3 लोगों की बचाई जान, मची अफरा-तफरी

Tricity Today | कोचिंग सेंटर में लगी आग

Noida : रविवार की देर शाम सेक्टर-4 स्थित कोचिंग सेंटर में आग लग गई। आग लगने के बाद आसपास हड़कंप और चीख-पुकार मच गई। लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कोचिंग सेंटर से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। किसी के हताहत होने की फिलहाल सूचना नहीं है। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है।

वीएमसी कोचिंग सेंटर
सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि रविवार शाम साढ़े छह बजे सेक्टर-4 स्थित वीएमसी कोचिंग सेंटर में आग लगने की सूचना मिली। मौके पर दो दमकल विभाग की गाड़ियों ने 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। आग लगने के दौरान कोचिंग सेंटर के प्रथम तल पर तीन टाइपिस्ट बैठकर काम कर रहे थे, जिन्हें बचा लिया गया है। 

टला बड़ा हादसा
वीएमसी कोचिंग सेंटर में चार मंजिला इमारत के भूतल पर कोचिंग सेंटर संचालित किया जाता है। रविवार को छुट्टी होने के कारण कोचिंग सेंटर बंद था। जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। आग किन कारणों की वजह से लगी है। इसकी जांच की जा रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.