फायर ब्रिगेड के 12 वाटर टैंकर पहुंचे, 50 से ज्यादा फायरमैन आग बुझाने में जुटे

नोएडा डंपिंग ग्राउंड में आग : फायर ब्रिगेड के 12 वाटर टैंकर पहुंचे, 50 से ज्यादा फायरमैन आग बुझाने में जुटे

फायर ब्रिगेड के 12 वाटर टैंकर पहुंचे, 50 से ज्यादा फायरमैन आग बुझाने में जुटे

Tricity Today | नोएडा डंपिंग ग्राउंड में आग

Noida News : नोएडा के सेक्टर-32 में स्थित डंपिंग ग्राउंड में भीषण आग लगी है। जिसकी वजह से शहर के बड़े इलाक़े में धुआं फैला हुआ है। दुर्गंध की वजह से लाखों लोगों का जीना मुहाल हो गया है। सूचना मिलने पर फ़ायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौक़े पर पहुंची हैं। चीफ़ फ़ायर ऑफ़िसर के नेतृत्व में 50 से ज़्यादा फ़ायरमैन आग पर क़ाबू करने में जुटे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक़ पिछले क़रीब दो घंटों से फ़ायर डिपार्टमेंट आग पर क़ाबू पाने की कोशिश कर रहा है। दूसरी तरफ़ डम्पिंग ग्राउंड से उठ रही लपटों, धुएं और दुर्गंध के कारण कई-कई किलोमीटर दूर तक रह रहे लोग परेशान हैं।

3 घंटे से लगातार काबू पाने में जुटी पुलिस
गौतमबुद्ध नगर के सीएफओ (चीफ़ फ़ायर ऑफ़िसर) प्रदीप चौबे ने बताया कि सोमवार की शाम नोएडा सेक्टर-32 में स्थित डंपिंग ग्राउंड में आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने 7:00 बजे आग बुझाने के लिए कार्य शुरू कर दिया। रात 10:00 तक आग फायर ब्रिगेड की करीब 15 से गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही है। मौके पर तमात अफसर मौजूद हैं। 

दूर तक आसमान हुआ काला
मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर-32 स्थित सिटी सेंटर के डंपिंग ग्राउंड में सोमवार यानी की होली के दिन भयंकर आग लग गई। देखते ही देखते आगे विकराल रूप ले लिया और आग की लापटें दूर तक देखी जाने लगी। अब सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि इस डंपिंग ग्राउंड के आसपास कई आवासीय सेक्टर हैं। आग के बेकाबू होते ही धुआं आसमान में फैल गया। शाम होते-होते आसपास के पूरे इलाके में आसमान काला पड़ गया। इसकी सूचना फायर विभाग को दी गई, जिसके बाद दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया।

शहर के बड़े इलाके में धुआं और बदबू फैली
सेक्टर-51 में रहने वाले शिवांकित शर्मा ने कहा, “पिछले करीब तीन घंटों से बुरा हाल है। घर के बाहर निकलते ही तेज दुर्गंध आ रही है। डम्पिंग साइट में लगी आग का धुआं हमारे घर तक महसूस हो रहा है। धुएं की वजह से आंखों में जलन महसूस हो रही है।” मोरना में रहने वाले जितेंद्र शर्मा ने कहा, “पूरे इलाक़े में धुआं फैल गया है। तेज बदबू आ रही है। घरों के भीतर तक बदबू और धुआं घुस चुका है। पिछले साल भी कई दिनों तक इस समस्या का सामना करना पड़ा था। अब एक बार फिर आग लगने की जानकारी मिलने से पूरे गांव के लोग परेशान हैं।” 

जिले की जनता परेशान
नोएडा के सेक्टर-5 में रहने वाले पप्पू सिंह तंवर ने बताया, "मैं किसी कार्य से सिटी सेंटर और बरौला से होते हुए ग्रेटर नोएडा की तरफ गया। रास्ते में देखा कि सिटी सेंटर के पास भयंकर आग लगी हुई है। मौके पर फायर ब्रिगेड की काफी सारी गाड़ियां हैं। दूर तक आसमान काला हुआ पड़ा था। कूड़े के ढेर में आग लगने की वजह से आंखों में जलन महसूस हो रही थी। यह आग अपने आप नहीं लग सकती। इस तरीके के कृत्य करने वालों लोगों के खिलाफ एक्शन होना चाहिए। शहर के सेक्टर-41 में रहने वाले अनुराग कपूर ने बताया कि उनके सेक्टर का भी यही हाल है। पूरे सेक्टर में तेज दुर्गंध आ रही है। लोग धुएं की वजह से सांस लेने में परेशानी महसूस कर रहे हैं। आंखों में जलन हो रही है। सांस की नली में भी जलन है।

पिछले साल भी लगी थी आग 
आपको बता दें कि पिछले साल भी इस डंपिंग ग्राउंड में भयंकर आग लगी थी। एक बार फिर डंपिंग ग्राउंड में आग लगने से शहर के लोग काफी परेशान हो गए। इस भयंकर अग्निकांड का वीडियो लोग सोशल मीडिया पर प्रकाशित करते हुए जिम्मेदारों पर सवाल कर रहे हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.