सुबह जिला अस्पताल और दोपहर फर्नीचर कंपनी में लगी आग, लाखों रुपये का माल भस्म

नोएडा में एक दिन में 2 अग्निकांड : सुबह जिला अस्पताल और दोपहर फर्नीचर कंपनी में लगी आग, लाखों रुपये का माल भस्म

सुबह जिला अस्पताल और दोपहर फर्नीचर कंपनी में लगी आग, लाखों रुपये का माल भस्म

Social Media | मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां

Noida News : नोएडा के सेक्टर-67 स्थित एक फर्नीचर कंपनी में बुधवार को भीषण आग लग गई। आग में लाखों रुपये के सामान को नुकसान पहुंचा है। कंपनी में ऑफिस के लिए फर्नीचर बनाने का काम होता था। हालांकि, इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि अगर शिकायत मिलेगी तो जरूर जांच की जाएगी।  

कैसे हुआ हादसा
घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 2 बजे कंपनी के भवन में अचानक धुआं निकलना शुरू हो गया। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी गई। अब तक आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है। हालांकि, सुरक्षा कर्मियों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट से आग शुरू हुई होगी। 

लाखों रुपये का सामान जला
गनीमत रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। बावजूद इसके लाखों रुपये के सामान को नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है। आपको बता दें कि इससे पहले बुधवार की सुबह नोएडा सेक्टर-39 में स्थित जिला अस्पताल में आग लग गई।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.