अग्नि सुरक्षा को लेकर दमकल विभाग ने दिए सुझाव, जानिए क्या करें और क्या ना करें...

सुरक्षित दीपावली : अग्नि सुरक्षा को लेकर दमकल विभाग ने दिए सुझाव, जानिए क्या करें और क्या ना करें...

अग्नि सुरक्षा को लेकर दमकल विभाग ने दिए सुझाव, जानिए क्या करें और क्या ना करें...

Google Image | सीएफओ प्रदीप कुमार

Noida News : जनपद में दीपावली के पर्व को सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर सीएफओ प्रदीप कुमार की अगुवाई में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। गौतमबुद्धनगर के फायरकर्मियों ने आम जनता को अग्नि सुरक्षा के महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है। इस अभियान के तहत, नागरिकों को दीयों, पटाखों और अन्य सजावटी वस्तुओं के सुरक्षित उपयोग के लिए आवश्यक सुझाव दिए जा रहे हैं। फायरकर्मी लोगों को आग से संबंधित खतरों से अवगत कराते हुए उन्हें सलाह दे रहे हैं कि किस प्रकार दीपावली का त्योहार मनाते समय सुरक्षा मानकों का पालन करें। 

सुरक्षित रहने के लिए क्या करें
1- दीपक में उतना ही घी या तेल भरें जो आपके रहते हुए पूर्ण रूप से जल जाये।
2- त्यौहार के अवसर पर बच्चों को घर के बाहर या सुरक्षित स्थान पर ही ग्रीन पटाखों को सावधानीपूर्वक छुड़ायें।
3- दुकान, कार्यालय या कारखानों को बन्द करते समय विद्युत मैन स्विच को अवश्य बन्द कर दें।
4- रात्रि में सोने से पहले गैस, पीएनजी का वाल्ब बन्द कर दें।
5- आग लगने की सूचना अपनी सोसायटी, कार्यालय के सिक्यूरिटी रूम, गार्ड को भी अवश्य दें।
6- सभी हाईराइज भवन, कार्यालय, कारखाना संचालक अपने भवन में लगे फायर सिस्टम को सदैव ऑटो मोड में रखें।
7- दीया, मोमबत्ती सुरक्षित स्थान पर ही जलायें या लगायें।

क्या ना करें-
1- अवैध आतिशबाजी की बिक्री न करें।
2- दुकान में हैलोजन लाइट का प्रयोग न करें।
3- लक्ष्मी पूजन के स्थान के निकट ज्वलनशील पदार्थ जैसे परदा बिस्तर कपड़े आदि न रखें।
4- बिजली झालर आदि बिजली के बोर्ड पर अत्यधिक भार न दें।
5- दीपावली के अवसर पर बालकनी में कपड़े इत्यादि ज्वलनशील पदार्थ न रखें।
6- नकली या अवैध पटाखा न चलायें, यह आपके लिए घातक हो सकता है।
7- बच्चों को अकेला पटाखा इत्यादि न चलाने दें।

यहां दें आग लगने की सूचना
आग लगने की स्थिति में तत्काल फायर सर्विस की सहायता के लिए फोन नंबर 0120-2521111, 112, मोबाइल नंबर-8882746130 फायर स्टेशन, 7016489475-सीएफओ, 8423723485-एफएसओ फेज-प्रथम पर तुरंत इसकी सूचना दें।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.