Noida News : थाना सेक्टर-58 पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसका साथी पुलिस की कॉम्बिंग कार्रवाई में गिरफ्तार कर लिया गया। ये बदमाश चोरी की बाइक पर सवार होकर मोबाइल छीनने की वारदातों को अंजाम देते थे।
कैसे हुई मुठभेड़
थाना सेक्टर-58 पुलिस शुक्रवार रात क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान सेक्टर-57 स्थित एक सार्वजनिक शौचालय की ओर से आती हुई एक बाइक पर दो संदिग्ध लोग नजर आए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने बाइक तेज कर दी और सर्विस रोड से भागने लगे।
बदमाश की पहचान
शक के आधार पर पुलिस ने उनका पीछा किया। भागते समय बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल बदमाश की पहचान दीपक निवासी 13 ब्लॉक अंबेडकर पार्क थाना कल्याणपुरी दिल्ली के रूप में हुई।
कब्जे से लूट का मोबाइल मिला
घटना स्थल से पुलिस ने दीपक के कब्जे से एक चोरी की बाइक (अपाचे), एक तमंचा, कारतूस और लूट के 6 मोबाइल फोन बरामद किए। उसका साथी रामकिशन वर्मा मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान उसे भी गिरफ्तार कर लिया।
नोएडा और दिल्ली में मुकदमे दर्ज
नोएडा के एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने इसी महीने 6 तारीख को एक व्यक्ति से आईफोन 13 छीन लिया था। बरामद मोटरसाइकिल दिल्ली के मंडावली क्षेत्र से चोरी की गई थी। दीपक इससे पहले भी नोएडा और दिल्ली में आपराधिक मामले दर्ज हैं।