7X की 32 सोसायटियों के निवासी करेंगे महापंचायत, सीएम योगी और राहुल गांधी...

नोएडा में फ्लैट खरीदारों की समस्या : 7X की 32 सोसायटियों के निवासी करेंगे महापंचायत, सीएम योगी और राहुल गांधी...

7X की 32 सोसायटियों के निवासी करेंगे महापंचायत, सीएम योगी और राहुल गांधी...

AI | Symbolic

Noida News : शहर में फ्लैट खरीदारों की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही। हर शनिवार और रविवार को खरीदार अपनी समस्याओं को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। सेवन एक्स की करीब 32 सोसायटियों के निवासियों की सालों से लटकी रजिस्ट्री ने अब एक बड़े आंदोलन का रूप ले लिया है। आने वाली 19 जनवरी को सेक्टर-76 के पार्क में एक महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में घर खरीदार पहुंचेंगे।

योगी और राहुल गांधी से करेंगे मुलाकात
एओए के पदाधिकारियों ने बताया कि फ्लैट मालिकों ने अब बड़ा कदम उठाने का निर्णय लिया है। वे इस मुद्दे को सीधे सीएम योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के समक्ष रखने की योजना बना रहे हैं। स्काईटेक के फ्लैट मालिकों ने हाल ही में नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ वंदना त्रिपाठी को एक ज्ञापन सौंपा था, जिसमें फ्लैटों की सील को नियमानुसार खोलने की मांग की गई थी। ज्ञापन में प्राधिकरण के सीईओ के साथ 20 दिसंबर तक बैठक का आश्वासन मिला था, लेकिन यह बैठक अभी तक नहीं हो पाई है।

संघर्ष जारी रखेंगे : फ्लैट खरीदार
इस लंबित मुद्दे से प्रभावित फ्लैट मालिकों ने अब आंदोलन को और तेज करने का फैसला लिया है। महापंचायत में न केवल वर्तमान स्थिति पर चर्चा की जाएगी, बल्कि आगे की रणनीति भी तय की जाएगी। इसके अलावा बिल्डर और अथॉरिटी के खिलाफ बड़ा निर्णय लिया जाएगा। जिसमें 300 से अधिक फ्लैट खरीददार पहुंचेंगे।फ्लैट मालिकों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक वे अपना संघर्ष जारी रखेंगे और इसे राज्य स्तर का मुद्दा बनाएंगे।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.