जेपी ग्रींस नाइट कोर्ट में फ्लैट खरीदारों को राहत, अथॉरिटी ने भेजा पत्र

नोएडा से अच्छी खबर : जेपी ग्रींस नाइट कोर्ट में फ्लैट खरीदारों को राहत, अथॉरिटी ने भेजा पत्र

जेपी ग्रींस नाइट कोर्ट में फ्लैट खरीदारों को राहत, अथॉरिटी ने भेजा पत्र

Tricity Today | Symbolic

Noida News : अमिताभ कांत समिति की सिफारिशों को प्रदेश शासन ने मंजूरी मिलने के बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा के दस हजार से ज्यादा फ्लैट की रजिस्ट्री मार्च से शुरू की गई है। अब तक 500 फ्लैट की रजिस्ट्री हो चुकी है। अप्रैल में 5000 फ्लैट की रजिस्ट्री का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत सेक्टर-128 स्थित जेपी ग्रींस नाइट कोर्ट में सालों से रजिस्ट्री के लिए दर-दर भटक रहे फ्लैट खरीदारों को राहत मिली है। यहां अब करीब 300 फ्लैट पर अवंतियों को जल्द कब्जा मिल जाएगा। नोएडा प्राधिकरण से अधिभोग प्रमाण पत्र प्राप्त हो गया है।

यहां के फ्लैट खरीदार करीब एक दशक से इसका इंतजार कर रहे थे। जेपी ग्रींस नाइट कोर्ट के फ्लैट खरीदारों ने फ्लैट पर कब्जा नहीं मिलने की शिकायत उत्तर प्रदेश रेरा से की थी। इसके बाद रेरा के प्रयासों से परियोजना के आवंटियों, नाइट कोर्ट सोशल वेलफेयर सोसाइटी और परियोजना की निर्माता कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स के बीच बातचीत हुई और फिर से काम शुरू करने पर सहमति बनी। सोसाइटी का निर्माण पूरा होने के बाद अधिभोग प्रमाणपत्र भी प्राप्त हो गया है।

2011 में आया था प्रोजेक्ट
जयप्रकाश एसोसिएटस लिमिटेड ने जेपी विश टाउन में जेपी ग्रींस नाइट कोर्ट परियोजना लॉन्च की थी, जिसमें कुल आठ टावर थे। इसमें 312 फ्लैट बनने थे। यह परियोजना वर्ष 2010-11 में लाई गई थी। करीब दस साल बीतने के बाद भी इसका निर्माण पूरा नहीं हो सका। परियोजना के खरीदार देरी से काफी परेशान थे। लिहाजा रेरा ने 2021 जनवरी में 50 प्रतिशत से अधिक आवंटियों की सहमति से बाकी बचे हुए निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए।

अंतिम चरण में विकास कार्य
लगभग तीन वर्षों के बाद परियोजना का निर्माण पूरा कर लिया गया। वहीं, अंतिम चरण का विकास कार्य चल रहा है। रेरा की देखरेख में बचे हुए निर्माण और विकास कार्य पूरा करने वाली जेपी ग्रीस नाइट कोर्ट परियोजना प्रदेश में दूसरी रियल एस्टेट परियोजना बन गई है। इसके पहले 302 इकाइयों वाली जेपी ग्रींस कैलिप्सो कोर्ट फेज-2 परियोजना पूरा करके प्रथम परियोजना बनी थी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.