Noida News : सेक्टर 51 स्थित कम्युनिटी सेंटर में नोएडा प्राधिकरण की वर्क सर्किल 3 टीम के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई और समाधान के लिए ठोस कदम उठाने की दिशा में काम किया गया। इस बैठक में नोएडा प्राधिकरण वर्क सर्किल 3 की ओर से करण सिंह त्यागी और प्रदीप कुमार और आरडब्ल्यूए सेक्टर 51 की ओर से संजीव कुमार और विनेश चौहान उपस्थित रहे।
बेसमेंट पार्किंग की समस्या
संजीव कुमार ने बताया कि सबसे पहले बेसमेंट पार्किंग की समस्या पर ध्यान दिया गया। जहां पाया गया कि SUV वाहन तो बिना किसी समस्या के पार्क हो जाते हैं, लेकिन सेडान कारें रैंप पर फंस जाती हैं और वाहनों को नुकसान पहुंचता है। इसके साथ ही रैंप का स्लोप और निर्माण सामग्री की भराई भी गलत पाई गई, जिसके लिए रैंप को दोबारा तोड़कर बनाने की हिदायत दी गई।
सुरक्षा व्यवस्था का उठा मुद्दा
विनेश चौहान ने बताया कि बारात घर में शौचालयों की स्थिति भी चिंताजनक पाई गई। शौचालय सुचारू रूप से काम नहीं कर रहे थे, जिसके लिए नए टेंडर करने का अनुरोध किया गया। साथ ही, किचन के अभाव में आने वाली समस्याओं पर भी चर्चा की गई और ग्रीज ट्रैप लगाकर किचन बनाने का प्रस्ताव रखा गया। बैठक में बारात घर में आग से संबंधित कोई भी सुरक्षा व्यवस्था नहीं पाई गई। नोएडा में लगातार होने वाले शादी समारोहों को देखते हुए, अधिकारियों से फायर अप्लायंसेज और आवश्यक सुरक्षा प्रणाली स्थापित करने का अनुरोध किया गया।