नोएडा के रघुनाथपुर गांव में आई बाढ़, बहने लगी गंगा और यमुना, ग्रामीण बोले- प्राधिकरण जिम्मेदार

वीडियो न्यूज : नोएडा के रघुनाथपुर गांव में आई बाढ़, बहने लगी गंगा और यमुना, ग्रामीण बोले- प्राधिकरण जिम्मेदार

नोएडा के रघुनाथपुर गांव में आई बाढ़, बहने लगी गंगा और यमुना, ग्रामीण बोले- प्राधिकरण जिम्मेदार

Tricity Today | नोएडा के रघुनाथपुर गांव में आई बाढ़

Noida : हल्की सी बारिश में नोएडा के रघुनाथपुर गांव में गंगा और यमुना बहने लगी है। हालत यह हो गई है कि लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। गांव में सड़कों पर पानी भर गया है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि किस तरीके से रघुनाथपुर गांव में घरों के बीच में से गंगा-यमुना बह रही है। जिसकी वजह से गांव के निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 
"गांव में नदी बहने लगी"
गांव के निवासी गुलशन शर्मा ने बताया कि बुधवार की दोपहर को बारिश के बाद रघुनाथपुर में सड़कों पर पानी भर गया है। हालत यह हो गई है कि लोग अपने घर से नहीं निकल पा रहे हैं। गांव की सड़कों पर नाली का पानी आ गया है। ऐसा लग रहा है कि गांव में नदी बहने लगी है। 

पिछले साल हुआ था सड़क का निर्माण
गांव के निवासी करतार शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष बरसात के बाद गांव में बाहरी सड़क बनाई गई थी। प्राधिकरण के अधिकारियों ने गांव के अंदर की सड़क नीचे और बाहर की सड़क ऊंची बना दी है। जिसकी वजह से बरसात के मौसम में बारिश का पानी और नाली का पानी गांव की सड़क पर आ जाता है। उनके घर में पानी घुस गया है और इसको निकलने में करीब 2 से ढाई घंटे का समय लगता है। 

लोगों ने बताई प्राधिकरण की गलती
गांव के निवासी दयानंद शर्मा ने बताया कि काफी बात इसकी शिकायत नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से की गई है, लेकिन अभी तक प्राधिकरण की तरफ से इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया गया है। उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी लेबल चौक से मजदूरों को लेकर आते हैं और उन्हीं से काम करवाते हैं। मौके पर प्राधिकरण का कोई भी इंजीनियर मौजूद नहीं होता है, जो यह बता सकें कि यह सड़क सही बन रही है या गलत।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.